जेल के अधीक्षक का बयान- 'भोपाल केंद्रीय जेल में मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व'

भोपाल, मध्यप्रदेश: भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बयान देते हुए कहा कि भोपाल केंद्रीय जेल में जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा, बंदियों की तरफ से जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियां की गई है।
भोपाल केंद्रीय जेल में मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्व
भोपाल केंद्रीय जेल में मनाया जाएगा जन्माष्टमी पर्वSyed Dabeer Hussain - RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। इस साल कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 30 अगस्त को मनाया जाएगा, बता दें कि भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है, इस साल जन्माष्टमी पर्व (Janmashtami 2021) के दिन जयंति योग पड़ रहा है, ऐसे में इस बार की जन्माष्टमी और अधिक महत्वपूर्ण हो गयी है।

भोपाल सेंट्रल जेल अधीक्षक दिनेश नरगावे का बयान

इस बीच मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे का बयान सामने आया है, भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बयान देते हुए कहा कि भोपाल केंद्रीय जेल में जन्माष्टमी उत्सव मनाया जाएगा, बंदियों की तरफ से जन्माष्टमी उत्सव की तैयारियां की गई हैं।

जेल के अधीक्षक ने कहा- सुबह 11:00 बजे केंद्रीय जेल में होगा कार्यक्रम

भोपाल के सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे ने कहा कि सुबह 11:00 बजे केंद्रीय जेल में कार्यक्रम होगा, इस कार्यक्रम में जेल मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा एवं मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग शामिल होंगे। वही इस बीच बंदियों की सजा कम करने का भी ऐलान हो सकता है।

कल पूरे देश में मनाया जाएगा जन्माष्टमी का पर्व

जन्माष्टमी का पर्व कल यानी 30 अगस्त 2021 को पूरे देश में मनाया जाएगा, हिन्दू पंचांग के अनुसार, कृष्ण जन्माष्टमी हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनायी जाती है। मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म भादौ मास में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर रोहिणी नक्षत्र, हर्षण योग और वृष राशि में हुआ था।

बताते चलें कि, इस साल जन्माष्टमी पर जयंती योग बन रहा है, दरअसल यह बहुत ही दुर्लभ योग है। ऐसे योग कई वर्षों में एक बार बनते हैं। इस बार जन्माष्टमी पर सर्वार्थ सिद्धि योग भी बन रहा है। धार्मिक मान्यता है कि ऐसे संयोगों में भगवान कृष्ण की विधि-विधान पूर्वक पूजा करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है, उनकी कृपा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com