Jan Ashirwad Yatra: आज महाकौशल क्षेत्र की यात्रा में शामिल होंगे CM, जनसभा व रथसभाओं को करेंगे संबोधित
हाइलाइट्स:
भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा
महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद बालाघाट के कुम्हारी से प्रारंभ होगी
भाजपा की महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम शामिल होंगे
Jan Ashirwad Yatra: चुनावी साल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जनता से आशीर्वाद मांगने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, ऐसे में आज भारतीय जनता पार्टी की महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज शामिल होंगे।
जनसभा व रथसभाओं को संबोधित करेंगे CM
पार्टी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार महाकौशल क्षेत्र की जन आशीर्वाद बालाघाट के कुम्हारी से प्रारंभ होगी। उसके बाद ये यात्रा लामटा, परसवाड़ा, बैहर होते हुए मलाजखंड पहुंचेगी। यात्रा में मुख्यमंत्री चौहान उपस्थित रहकर जनसभा व रथसभाओं को संबोधित करेंगे।
विंध्य क्षेत्र की जन आशीर्वाद यात्रा ब्यौहारी के बोडिहा से प्रारंभ होकर जैतपुर पहुंचेगी। यात्रा में पार्टी के वरिष्ठ नेता व सांसद निशिकांत दुबे शामिल रहेंगे।
इंदौर संभाग की यात्रा बड़वानी के पानसेमल से प्रारंभ होकर जुनाझिरा पहुंचेगी। यात्रा में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष शर्मा एवं केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल शामिल रहेंगे।
पार्टी की चौथी यात्रा मालवा क्षेत्र के नांदनी से प्रारंभ होगी। ये शाम को राजगढ़ पहुंचेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर शामिल रहेंगे।
ग्वालियर-चंबल संभाग की यात्रा डबरा से शुरु होकर ग्वालियर शहर में प्रवेश करेगी। यात्रा में केन्द्रीय मंत्री व चुनाव प्रबंधन समिति के प्रदेश संयोजक नरेन्द्र तोमर, गोवा के मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, केन्द्रीय मंत्री डॉ. वीरेन्द्र कुमार, वरिष्ठ नेता प्रभात झा एवं दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा शामिल रहेंगे और रथ एवं जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।