जनदर्शन कार्यक्रम: सतना पहुंचकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने की ये बड़ी घोषणाएं

सतना, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के सतना में "जनदर्शन कार्यक्रम" आयोजित है, सतना पहुंचकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।
सतना में आयोजित कार्यक्रम
सतना में आयोजित कार्यक्रमPriyanka Yadav-RE

सतना, मध्यप्रदेश। आज मध्यप्रदेश के सतना में ग्राम पंचायत शिवराजपुर, ग्राम द्वारी, बिलौंध, पिपरी, देवरी, आमा, नौनगरा, पनगरा, रौंड, नारायणपुर में "जनदर्शन कार्यक्रम" है, जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सतना पहुंचे, सतना पहुंचकर मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आमसभा समेत इन कार्यक्रमों में शामिल हुए हैं।

सतना में आयोजित कार्यक्रम

शिवराजपुर में जनदर्शन कार्यक्रम

सतना के शिवराजपुर में जनदर्शन कार्यक्रम के अंतर्गत आमसभा आयोजित है, सीएम शिवराज ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों को सस्ती दर पर राशन प्रदान कर रही है। गरीबों के लिए इस वर्ष 8 लाख मकान बनाये जाएंगे। तीन साल तक सभी गरीबों को मकान बनवाने का पैसा दे दिया जाएगा। कांग्रेस ने संबल योजना बंद कर दी थी, हमने उसे फिर प्रारम्भ किया। गरीब प्रतिभाशाली बच्चों की उच्च शिक्षा की फीस सरकार भरेगी।

शिवराजपुर गांव में बनेगा बिजली सब स्‍टेशन : CM

जनदर्शन कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई बड़े ऐलान किये हैं, उन्‍होंने कहा कि बिजली की समस्या दूर करने के लिए शिवराजपुर गांव में बिजली सब स्टेशन बनाया जाएगा। इसके साथ ही रैगांव विधानसभा के शिवराजपुर गांव में ही मुख्यमंत्री हाट बाजार भी बनाया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने बिलौंध ग्राम के नागरिकों से किया संवाद

वहीं सीएम शिवराज ने सतना में जनदर्शन यात्रा के दौरान ग्राम देवरी में कन्यापूजन कर सबके मंगल और कल्याण के लिए प्रार्थना की, उसके बाद मुख्यमंत्री ने सतना में जनदर्शन यात्रा के दौरान बिलौंध ग्राम के नागरिकों से संवाद किया।

जनता की सेवा ही भारतीय जनता पार्टी का ध्येय है: सीएम

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा कि मेरे भाइयों-बहनों, नल जल योजना के तहत हर घर में नल से जल पहुंचाया जायेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से जो वंचित रह गये हैं, फिर से सर्वे करवाकर उन्हें योजना का लाभ दिया जायेगा, वहीं आगे कहा कि स्वसहायता समूह बनाकर बहनों को उससे जोड़ा जायेगा, ताकि घर के काम-काज के बाद जो आपका समय बचे, उसमें कार्य कर आप आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।

मेरे देवरी के भाइयों-बहनों, आपसे आग्रह है कि वैक्सीन की पहली डोज 30 सितंबर तक लगवायें और इसके बाद दूसरी डोज भी लगवा लें। जीवन की सुरक्षा के लिए दोनों डोज आवश्यक है।

सीएम शिवराज ने कहा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com