झाबुआ में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम
झाबुआ में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम Priyanka Yadav-RE

झाबुआ: सीएम ने सामूहिक विवाह कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर वर और वधु को दी शुभकामनाएं

झाबुआ, मध्यप्रदेश। सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित कर सीएम ने कहा कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जिन बेटियों के विवाह हो रहे हैं, उन्हें मैं आशीर्वाद और शुभकामनाएं देता हूं।

झाबुआ, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने झाबुआ में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को वर्चुअली संबोधित कर वर और वधु को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दीं और उनके सुखी जीवन की कामना की।

सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम का संबोधन

जिन बेटियों के विवाह हो रहे हैं, उन्हें मैं आशीर्वाद और शुभकामनाएं देता हूं: सीएम

सीएम शिवराज ने कहा कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत जिन बेटियों के विवाह हो रहे हैं, उन्हें मैं आशीर्वाद और शुभकामनाएं देता हूं। आपकी जिंदगी में सुख समृद्धि आए, आपकी जिंदगी खुशियों से भर जाए। मेरी भगवान के चरणों में यही प्रार्थना है, भारतीय संस्कृति में विवाह पवित्र आत्माओं का बंधन है, जनम-जनम का साथ है। विवाह कोई समझौता नहीं एक पवित्र संस्कार है। विवाह से दो परिवार जुड़ते हैं। वर और वधु दोनों परिवारों का नाम रोशन करने की कोशिश करें।

बहन-बेटी की ज़िंदगी आसान बनाने भाजपा सरकार ने उठाए कई कदम : सीएम

मुख्यमंत्री ने आज कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बेटी और बहन की ज़िंदगी आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं।

सम्मेलन को वीसी के माध्यम से संबोधित कर सीएम ने कहा

झाबुआ जिले में ‘मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना’ अंतर्गत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन को वीसी के माध्यम से संबोधित कर सीएम चौहान ने कहा कि सरकार ने तय किया कि बेटी के विवाह को बोझ नहीं रहने देंगे, इसलिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में बेटियों की शादी में हम एक बेटी पर 56 हजार रुपए खर्च करते हैं। बेटी को 49 हजार रुपए का सीधा चेक देते हैं। ये चेक इसलिए दे रहे हैं, कई बार सामान की उन्हें जरूरत है या नहीं है। खरीदने में कोई घटिया सामान ना आ जाए, इसलिए सरकार ने तय किया है कि दूल्हा-दुल्हन खुद अपनी पसंद का सामान खरीदें। उनकी जो जरूरत हो, उसे पूरी करें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co