BJP सरकार के पास जंगल और वन्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए कोई पुख्ता कार्ययोजना नहीं: जीतू पटवारी

कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने BJP सरकार को घेरा और कहा कि, मध्यप्रदेश की पहचान बाघ ही अब सबसे गहरी और गंभीर संकट में आ गया है
जीतू पटवारी ने CM को घेरा
जीतू पटवारी ने CM को घेराSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में कल क्षत-विक्षत हालत में मिला बाघ का शव

  • इस मामले को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने BJP सरकार को घेरा

  • जीतू पटवारी ने कहा- MP की पहचान बाघ ही अब सबसे गहरी और गंभीर संकट में आ गया

Jitu Patwari Statement: "भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार वन्य जीव पर्यटन के जरिए प्रदेश की आय तो बढ़ाना चाहती है, लेकिन जंगल और वन्य जीवन को सुरक्षित रखने के लिए उसके पास कोई पुख्ता कार्ययोजना नहीं है! यही सबसे बड़ी वजह है कि मध्यप्रदेश की पहचान बाघ ही अब सबसे गहरी और गंभीर संकट में आ गया है" ये बात मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कही है।

बता दें, कल मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले में क्षत-विक्षत हालत में एक बाघ का शव मिला है। इस मामले को लेकर कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने BJP सरकार को घेरा और कहा कि, बालाघाट में चंदन नदी में एक टाइगर का शव मिला! पंजे गायब हैं! शव भी पूरी तरह से क्षत-विपक्ष है! आशंका जताई जा रही है कि टाइगर का शिकार किया गया! फिर उसके अंग निकालकर शव नदी में फेंक दिया गया!

टाइगर स्टेट MP में हर महीने एक या दो बाघों का शिकार होता: जीतू पटवारी

जीतू पटवारी ने कहा कि, टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश में हर महीने एक या दो बाघों का शिकार होता है! ये खुलासा मप्र वन विभाग की अवैध शिकार प्रकरण (डी-1) की पिछले साल आई रिपोर्ट में ही हो चुका है! जनवरी से नवंबर 2023 तक 11 महीने में शिकारियों ने 14 बाघों को मार डाला, मध्यप्रदेश में पिछले पांच साल में 89 से ज्यादा ऐसे मामले सामने आए हैं! रिपोर्ट ये भी बताती है कि साल 2021 में कोरोना काल में शिकारी सबसे ज्यादा एक्टिव रहे! तब उन्होंने 21 बाघों को मार डाला था!

आगे पटवारी ने कहा कि, यदि 89 बाघों की ही बात करें तो 19 को करंट लगाकर मारा गया! दो को गोली और दो को जहर दिया गया था! वन अमला अब तक यह पता नहीं कर सका कि 63 बाघों का शिकार कैसे हुआ? साल 2023 के आंकड़ों पर ही नजर डालें तो 14 बाघों में से पांच को शिकारियों ने करंट लगाया और एक को गोली मार दी!

जीतू पटवारी ने CM को घेरा
मध्यप्रदेश में फिर एक बाघ की मौत, बालाघाट के सावंगी गांव में क्षत-विक्षत हालत में मिला शव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com