ज्योति चौधरी द्वारा बजाए जा रहे वाद्य यंत्र को सुनते हुए PM मोदी
ज्योति चौधरी द्वारा बजाए जा रहे वाद्य यंत्र को सुनते हुए PM मोदीRE-Bhopal

सतना की धरती की 'ज्योति' जो बन्दूक की नली से संगीत के सुर निकालती है - PM मोदी

Jyoti Chaudhary Played A Musical Instrument Made Of A Gun : प्रधानमंत्री के भाषण से पहले ज्योति चौधरी ने करीब 7 मिनट तक बन्दूक की नली से बना वाद्य यंत्र बजाया।

हाइलाइट्स :

  • सतना जनसभा में भाषण की जगह मधुर संगीत।

  • G-20 शिकार सम्मलेन में भी दी थी ज्योति चौधरी ने प्रस्तुति।

  • मन्त्र-मुग्ध कर देने वाले संगीत से हुई सभा की शुरुआत।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतना में जनसभा को सम्बोधित करने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने भाषण से पहले ज्योति चौधरी का नाम लिया। पीएम ने ज्योति चौधरी के बारे में बताया कि, ज्योति ने G-20 शिकार सम्मलेन में आए विश्व के सभी नेताओं को बन्दूक की नली से बने वाद्य यंत्र की ध्वनी से मंत्र मुग्ध कर दिया था। प्रधानमंत्री के भाषण से पहले ज्योति चौधरी ने करीब 7 मिनट तक नल तरंग की प्रस्तुति दी। इस यंत्र से निकली ध्वनि इतनी मधुर थी की सभा में आये सभी लोग प्रसन्न हो गए। भाषण की शुरुआत में पीएम ने कहा कि, ये सतना की ताकत है कि, सतना की धरती से ऐसी 'ज्योति' निकलती है जो बन्दूक की नली से संगीत के सुर निकालती है।

सतना जनसभा में प्रस्तुति देने के बाद ज्योति चौधरी और उनके साथी
सतना जनसभा में प्रस्तुति देने के बाद ज्योति चौधरी और उनके साथीRE-Bhopal

पीएम मोदी ने प्रसन्न होकर कहा कि, मैं भाषण देने आया था लेकिन आप सभी को संगीत सुना दिया...। पीएम मोदी ने आगे कहा कि, इस क्षेत्र में भगवान राम आए और पुरुषोत्तम राम बन गए। ये सतना की ताकत है कि, बन्दूक की नली से मधुर संगीत निकल रहा है। जब विश्व में संकट का घेरा है। चारों तरफ बम-बन्दूक की आवाजें सुनाई दे रहीं हैं। मानवता के लिए भारत जैसे देश दुनिया में शांति और सद्भाव के विचार फैलाने का प्रयास कर रहे हैं ऐसे समय में सतना की धरती से ऐसी ज्योति निकलती है जो बन्दूक की नली से संगीत के सुर निकालती है। युद्ध की मानसिकता वाले मानव समाज के लिए सतना की धरती का ये अद्भुत सन्देश है।

नल तरंग की प्रस्तुति देते हुए ज्योति चौधरी और उनके साथी कलाकार
नल तरंग की प्रस्तुति देते हुए ज्योति चौधरी और उनके साथी कलाकारRE-Bhopal

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co