धार में आयोजित जनसभा को कमलनाथ ने किया संबोधित
धार में आयोजित जनसभा को कमलनाथ ने किया संबोधितPriyanka Yadav-RE

धार में आयोजित जनसभा को कमलनाथ ने किया संबोधित, बिजली को लेकर की ये बड़ी घोषणा

धार, मध्यप्रदेश: चुनाव से पहले आज कमलनाथ ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि, कांग्रेस की सरकार बनने पर एक सौ यूनिट बिजली ‘‘माफ‘’ और दो सौ यूनिट बिजली‘‘हाफ‘’ की जाएगी।

धार, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ धार जिले में है, यहां पहुंचकर कमलनाथ सबसे पहले जिले के बदनावर में मंडलम/सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक में शामिल हुए इसके बाद पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। फिर जिले में आयोजित जनसभा में शामिल हुए और जनसभा को संबोधित करते हुए ये बड़ी घोषणा की है।

कमलनाथ का संबोधन :

कमलनाथ ने धार जिले के बदनावर में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, वे पहली बार कह रहे है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने ‘‘एक सौ रुपए में एक सौ यूनिट नहीं‘‘, बल्कि एक सौ यूनिट बिजली माफ की जाएगी। इसके साथ ही दो सौ यूनिट बिजली हॉफ की जाएगी। यानी कि दो सौ यूनिट बिजली के बिल आधे किए जाएंगे।

कमलनाथ चुनाव के मद्देनजर पहले ही नारी सम्मान योजना की कर चुके घोषणा

कमलनाथ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले ही नारी सम्मान योजना की घोषणा कर चुके हैं, जिसके तहत महिलाओं के खाते में प्रतिमाह पंद्रह सौ रुपए जमा करने और रसोईगैस टंकी पांच सौ रुपए में मुहैया कराने का वचन दिया गया है। इसके लिए प्रदेश कांग्रेस की ओर से महिलाओं से फार्म भी भरवाना प्रारंभ कर दिया गया है।

कमलनाथ ने सरकार को जमकर निशाने पर लिया:

इसके पहले बदनावर पहुंचे कमलनाथ ने जनसभा और पत्रकार वार्ता में राज्य की शिवराज सरकार को जमकर निशाने पर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि किसान, गरीब, युवा और प्रत्येक वर्ग राज्य में परेशान है। उन्होंने कानून व्यवस्था की स्थिति के साथ ही भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जनजातीय वर्ग के लोग भी परेशान हैं।

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने किया ट्वीट

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि, कमलनाथ ने दिया वचन-

- 100 यूनिट बिजली माफ

- 200 यूनिट बिजली हाफ़

- सभी के लिये योजना

- बिजली बिलों की मार से छुटकारा

- मध्यप्रदेश के लिये बड़ी सौग़ात

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co