CM शिवराज के सवाल पर कमलनाथ की टिप्पणी, दिया यह जवाब...

मध्‍य प्रदेश के कांग्रेस अध्‍यक्ष कमलनाथ ने कहा- आप रोज वचन पत्र के बारे में एक झूठा सवाल पूछेंगे। लेकिन आप कभी सवाल पूछते हैं और कभी भूल जाते हैं। आज जो सवाल पूछा, उसका वचन पत्र से कोई संबंध नहीं।
CM शिवराज के सवाल पर कमलनाथ की टिप्पणी
CM शिवराज के सवाल पर कमलनाथ की टिप्पणी Social Media
Submitted By :
Priyanka Sahu

भोपाल, मध्‍य प्रदेश। मध्‍य प्रदेश की राजनीति में भाजपा और कांग्रेस के बीच वार-पलटवार जमकर चल रहा है, राेजाना ही दोनों पार्टियां एक-दूसरे के खिलाफ जबरदस्‍त तरीके से हमलावर का रूख अपनाई हुई है। अब हाल ही में ताजा बयान MP के पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ का सामने आया है।

आप कभी सवाल पूछते हैं और कभी भूल जाते है :

इस दौरान MP के पूर्व मुख्‍यमंत्री एवं प्रदेश अध्‍यक्ष कमलनाथ ने अपने बयान में MP की शिवराज सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा- शिवराज जी आप जबरदस्त मतिभ्रम का शिकार हो गए हैं। पहले आपने कहा था कि, आप रोज वचन पत्र के बारे में एक झूठा सवाल पूछेंगे। लेकिन आप कभी सवाल पूछते हैं और कभी भूल जाते हैं। आज आपने जो सवाल पूछा है, उसका वचन पत्र से कोई संबंध नहीं है।

इसका मतलब है कि कांग्रेस के बाकी वचन पत्र से आप पूरी तरह संतुष्ट हैं। दूसरी बात, आपने मदिरा प्रदेश शब्द को लेकर आपत्ति की है। लेकिन यह शब्द तो आपने ही मध्यप्रदेश के लिए उपयोग में लाया था। आप तो मदिरा प्रदेश के लिए पूरा अभियान चला रहे थे। दिमाग पर जोर डालिए, सब याद आ जाएगा।

कांग्रेस नेता कमल नाथ

इतना ही नहीं आगे उन्‍होंने यह बात भी कही कि, तीसरी बात यह कि आपकी सरकार ने देसी मदिरा और विदेशी मदिरा की संयुक्त दुकान खोलकर मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों की संख्या करीब दोगुनी बढ़ा दी है। आप की नीति स्पष्ट है राशन महंगा और सस्ती दारू। घर-घर दारू पहुंचाने की अपनी नीति के लिए आप मध्य प्रदेश की जनता से माफी मांगिये।

यह था CM शिवराज का सवाल :

बता दें कि, आज CM शिवराज ने यह सवाल किया था कि, कमलनाथ जी, आपने फैसला किया था कि शराब ठेकेदार उपदुकान खोल सकेंगे। आपने लाइसेंस के नियम आसान बनाये। आपने तय किया कि ऑनलाइन शराब की बिक्री तथा महिलाओं के लिए अलग से शराब की दुकान होगी। भाजपा की नीति नशे को हतोत्साहित करने की है, इसलिए हमने तय किया कि शराब के सभी अहाते बंद होंगे।

कमलनाथ जी ने मध्यप्रदेश को 'मदिरा प्रदेश' कहकर साढ़े 8 करोड़ नागरिकों और हमारी संस्कृति, परंपरा, संस्कारों का अपमान कर रहे हैं। भाजपा ने जनभावनाओं और माताओं-बहनों के सम्मान को देखते हुए आबकारी नीति बनाई है, आप बताइये कि मुख्यमंत्री रहते हुए आपने क्या किया?

मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co