MP former Chief Minister Kamal Nath
MP former Chief Minister Kamal NathRE-Bhopal

जिन्हे मिला टिकट वो लड़ने को तैयार नहीं, जो चुनावी रेस से बाहर वो सबसे लड़ते फिर रहे हैं- कमलनाथ

MP Politics: चुनाव में अब कुछ समय शेष रह गया है, ऐसे में कांग्रेस ने टिकट वितरण और आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भाजपा पर ज़ुबानी हमले तेज कर दिए हैं।

हाइलाइट्स :

  • कमलनाथ ने टिकट वितरण को लेकर भाजपा पर किया कटाक्ष।

  • चुनाव से पहले मुख्यमंत्री चेहरा घोषित न किए जाने पर कमलनाथ भाजपा को घेरा।

  • कमलनाथ ने कहा, पीएम और सीएम की जंग में, भाजपा में जंग होना तय।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा में जंग होना तय है। जिन्हें टिकट मिला, वह लड़ने को तैयार नहीं है और जो टिकट की रेस से बाहर हैं, वह सबसे लड़ते फिर रहे हैं। यह बात पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तंज कसते हुए भाजपा द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गए टिकट वितरण लेकर कही। चुनाव में अब कुछ समय शेष रह गया है, ऐसे में कांग्रेस ने टिकट वितरण और आगामी चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर भाजपा पर ज़ुबानी हमले तेज कर दिए हैं।

मध्यप्रदेश भाजपा में हताशा अपने चरम पर:

कमलनाथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि, मध्यप्रदेश भाजपा में हताशा अपने चरम पर है। पहले प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का नाम लेना बंद कर दिया और उन्हें मुख्यमंत्री की दौड़ से बाहर कर दिया।

पीएम और सीएम की जंग में, भाजपा में जंग होना तय :

कमलनाथ ने अपने ट्वीट के माध्यम से आगे कहा है कि, प्रधानमंत्री पर दबाव बनाने के लिए पहले तो मुख्यमंत्री ने जनता के बीच यह पूछना शुरू किया कि मैं चुनाव लड़ूं या नहीं लड़ूं और अब सीधे पूछ रहे हैं कि मोदी जी को प्रधानमंत्री होना चाहिए या नहीं। पीएम और सीएम की जंग में, भाजपा में जंग होना तय है। जिन्हें टिकट मिला, वह लड़ने को तैयार नहीं है और जो टिकट की रेस से बाहर हैं, वह सबसे लड़ते फिर रहे हैं।

कमलनाथ ट्वीट
कमलनाथ ट्वीटRE-Bhopal

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co