जीतू पटवारी विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित
जीतू पटवारी विधानसभा के बजट सत्र से निलंबितSocial Media

कमलनाथ ने जीतू पटवारी को बजट सत्र से निलंबित करने की कार्यवाही का किया विरोध, सदन कल तक के लिए स्थगित

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। जिसके बाद सदन में कांग्रेस ने हंगामा मचा दिया। वहीं, कमलनाथ भी इसका विरोध किया।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश विधानसभा का आज चौथा दिन है, ऐसे में आज विधानसभा अध्यक्ष ने कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी पर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। कांग्रेस नेता जीतू पटवारी को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

बता दें कि, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। स्पीकर ने नियम 264 के तहत जीतू पटवारी को बजट सत्र की बाकी अवधि के लिए निलंबित कर दिया है। विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। इधर कांग्रेस विधायक पर निलंबन की कार्रवाई की कांग्रेस ने जमकर विरोध किया। विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ नारेबाजी भी की। कांग्रेस ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की बात भी कही।

सदन में कांग्रेस का हंगामा:

वहीं, जीतू पटवारी को निलंबित किए जाने के बाद सदन में हंगामा मच गया। सदन में बढ़ते हंगामे को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने सदन की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित कर दिया है। पूरे सत्र से निलंबित किए जाने के खिलाफ जीतू पटवारी ने प्रदर्शन करने का ऐलान किया है। जीतू पटवारी सहित कांग्रेस के कई नेता विधानसभा अध्यक्ष की कार्रवाई के खिलाफ धरने पर बैठ गए हैं। जीतू पटवारी ने इस कार्रवाई के विरोध आमरण में अनशन पर बैठने का भी ऐलान किया है।

कमलनाथ ने कही यह बात:

वहीं, इस मामले पर पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि, "जीतू पटवारी को निलंबित करना अलोकतांत्रित कदम है। विधानसभा अध्यक्ष को निलंबन पर पुनर्विचार करना चाहिए। एक तरफा निलंबन की कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं हैं।"

नरोत्तम मिश्रा ने लगाया आरोप:

जानकारी के लिए बता दें कि, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा। संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सदन में जीतू पटवारी पर अमर्यादित भाषा का उपयोग करने का आरोप लगाया था। नरोत्तम मिश्रा ने जीतू पटवारी पर आरोप लगाते हुए, विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किया था। जिसके बाद मिश्रा ने विधानसभा अध्यक्ष से जीतू पटवारी को निलंबित करने की मांग की थी।

नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए जीतू पटवारी पर झूठ बोलने का आरोप लगाया। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जीतू पटवारी ने जानवरों के आदान प्रदान को ऐसे पेश किया जैसे सरकार ने जानवरों की खरीद फरोख्त की हो। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, जीतू पटवारी पहले भी सदन में गलत जानकारी पेश करते रहे हैं।

जीतू पटवारी ने दिया था यह बयान:

बताते चलें कि, जीतू पटवारी ने सदन में आज शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला था। पटवारी ने अपने भाषण में कहा था कि, प्रदेश से बाघ, शेर, घड़ियाल बाहर गए। बदले में छिपकली, बंदर, तोते लिए गए। साथ ही जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार पर जानवरों को बेचने का आरोप लगाया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co