दमोह के तेजगढ़ पहुंचे कमलनाथ
दमोह के तेजगढ़ पहुंचे कमलनाथSudha Choubey - RE

दमोह के तेजगढ़ पहुंचे कमलनाथ, कांग्रेसियों ने किया स्वागत- जनसभा को किया संबोधित

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज दमोह जिले तेंदूखेड़ा ब्लॉक के तेजगढ़ गांव पहुंचे। उन्होंने यहां जनसभा को संबोधित किया।

दमोह, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज दमोह जिले तेंदूखेड़ा ब्लॉक के तेजगढ़ गांव पहुंचे। जहां दमोह विधायक अजय टंडन, जबेरा के पूर्व विधायक प्रताप सिंह व अन्य जनप्रतिनिधियों ने कमलनाथ का स्वागत किया। उन्होंने आज दमोह जिले की जबेरा विधानसभा के ग्राम तेजगढ़ में एक जनसभा को संबोधित किया।

कमलनाथ ने कही यह बात:

कमलनाथ ने इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, "दमोह जिला प्रदेश में ऐसा एक जिला है जहां 70 प्रतिशत आदिवासियों के वन अधिकार का पट्टा बीजेपी द्वारा निरस्त किया गया। मैं आदिवासियों को कहना चाहता हूं कि, जैसे ही कांग्रेस की सरकार बनेगी, ये केस खोलकर हम देखेंगे कि, आपको पट्टा मिले।"

कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि, "दिसंबर 2018 में 15 साल बाद कांग्रेस की सरकार बनी थी। शिवराज जी ने जो प्रदेश हमें सौंपा था वो बेरोजरगारी, किसानों की आत्महत्या, महिलाओं पर अत्याचार में नंबर वन था। उन्होने कहा कि, ‘बीजेपी ने सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी। मैं भी मुख्यमंत्री था..मैं भी चाहता तो सौदा कर सकता था, लेकिन मैं नहीं चाहता था कि, मध्य प्रदेश की पहचान सौदेबाजी से बने। मैंने कभी सौदेबाजी करके सत्ता नहीं चाही।"

इस दौरान कमलनाथ ने कहा कि, "जो बीजेपी हमारे 15 महीने का हिसाब मांगती है वो पहले 18 साल का हिसाब दे। हम 70 साल का हिसाब देने को तैयार हैं।’ कमलनाथ ने पूछा कि ‘मैंने कौन सा पाप किया जो एक हजार गौशाला खोली, कौन सी गलती की जो 100 रूपये में 100 यूनिट बिजली दी, कौन सा गुनाह किया जो विधवा पेंशन बढ़ाई, कौन सा पाप किया जो बेरोजगारों के लिए रोजगार की नई योजनाएं बनाई। ये सब 15 महीने में हुआ जिसमें से ढाई महीने लोकसभा चुनाव और आचार संहिता में गए। साढ़े 11 महीने में हमने अपनी नीति और नीयत का परिचय दिया।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co