इंदौर में आयोजित जनसभा में कमलनाथ
इंदौर में आयोजित जनसभा में कमलनाथRE-Bhopal

इंदौर में कमलनाथ का रोड शो, कहा- मध्यप्रदेश की पहचान भ्रष्टाचार और माफिया से नहीं हो सकती

Kamalnath Road Show In Indore : कमलनाथ ने कहा, इंदौर के लोग दूसरों को ज्ञान देते हैं, ज्ञान सुनना नहीं चाहते, यही खूबी है।

हाइलाइट्स :

  • इंदौर में कमलनाथ ने किया कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए प्रचार।

  • जनसभा को किया सम्बोधित।

  • कमलनाथ ने कसा भाजपा पर तंज।

भोपाल, मध्यप्रदेश। जब मैं मुख्यमंत्री था तब मेरा प्रयास था कि, मध्यप्रदेश की एक छवि, एक पहचान बना पाऊं। मध्यप्रदेश की पहचान एक भ्रष्टाचार और माफिया से नहीं हो सकती। मैंने उद्योगपतियों का सम्मेलन किया, इन्वेस्टमेंट समिट नहीं। आज मध्यप्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या गवाह है। और यह भ्रष्टाचार की व्यवस्था बन गई है। पैसे दो और काम लो। यह बात मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।

घोषणा की मशीन पिछले 5 महीनों से डबल स्पीड से चल रही:

कमलनाथ ने कहा, शिवराज सिंह ने चौपट प्रदेश बनाया है चाहे शिक्षा व्यवस्था हो, स्वास्थ्य व्यवस्था, निवेश हो, मुझे सबसे बड़ी चिंता नौजवानों की है। आज का नौजवान कोई ठेका और कमीशन नहीं चाहता, आज का नौजवान व्यवसायिक मौका या अपने हाथ का काम चाहता है। आज एक करोड़ नौजवान मध्यप्रदेश मे बेरोजगार है। शिवराज जी हर महीने घोषणा करते हैं कि, एक लाख नौजवानों को रोजगार मिलेगा। मैं तो कहता हूं कि, आप एक लाख छोंड़िए जो रिक्त पद हैं, उन्हे ही भर दीजिए। इनकी झूठ घोषणा की मशीन पिछले 5 महीनों से डबल स्पीड से चल रही है।

कमलनाथ ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा, इंदौर के लोग दूसरों को ज्ञान देते हैं, ज्ञान सुनना नहीं चाहते, यही खूबी है। इंदौर से हमारा बहुत पुराना संबंध है। साल 1975 के बाद कई बार इंदौर आया हूं। उस समय एक नौजवान था, आज भी नौजवान हूं। आपसे एक ही बात कहना चाहेंगे, चुनाव कई आते हैं नगर निगम, नगर निकाय, जनपद, जिला पंचायत सबके अपने मायने होते हैं। 40 साल मैंने चुनाव लड़ा है, चुनाव जीता है। मैंने बहुत सारे चुनाव देखे हैं, पर ऐसा चुनाव जो 17 तारीख को है, इस चुनाव के क्या मायने हैं। ये केवल एक पार्टी और उम्मीदवार का चुनाव नही है, यह चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co