सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं: कमलनाथ
भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर इन दिनों कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनथ की ओर से रोजाना ट्वीट वार का सिलसिला जारी है। अब आज गुरुवार को उन्होंने इस मुद्दे को लेकर शिवराज सरकार को घेरा और यह सवाल किया है।
इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की ओर से अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए इस अंदाज में शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथ लिया और उन्हें उनके घोषणापत्र की याद दिलाते हुए कहा, शिवराज जी कम से कम आप महिला हित के सवाल ना पूछें तो ही अच्छा है। अपने 18 साल के शासन में मध्यप्रदेश को महिला अत्याचार में पूरे देश में नंबर वन बनाने के बाद आप किस मुंह से यह सवाल पूछ रहे हैं। आपने अब तक जितने घोषणापत्र तैयार किए, उनमें महिलाओं से किया कोई वादा नहीं निभाया है।
सौदेबाजी की सरकार विधानसभा में मनमानी कर सकती है, लेकिन प्रदेश की जनता का मुंह बंद नहीं कर सकती। आपकी सरकार की इन्हीं असंवैधानिक हरकतों और जनविरोधी सोच का पर्दाफाश करने के लिए कांग्रेस भोपाल में प्रदर्शन करेगी, आपको जो हथकंडे अपनाने हैं अपना लीजिए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ
इसके अलावा एक अन्य ट्वीट के जरिए कमलनाथ की ओर से यह भी कहा गया है कि, रही बात कांग्रेस के राज भवन पर प्रदर्शन पर आपके सवाल की। तो पहली बात तो यह समझ लीजिए की विधानसभा में चर्चा से ना सिर्फ आपकी सरकार भागती है बल्कि किसानों का मुद्दा उठाने पर आपने कांग्रेस के विधायक श्री जीतू पटवारी को असंवैधानिक तरीके से निलंबित कराया।
बता दे कि मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश की राजनीति जमकर उबली हुई है और इस दौरान सत्ता व विपक्ष दोनों एक दूसरे पर जमकर आलोचनाएं कर रहे हैं। इसी के चलते अब कांग्रेस की ओर से भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी कमलनाथ जी के नेतृत्व में 13 मार्च को राजभवन का घेराव करेगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।