कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयानSocial Media

MP सरकार से अनुरोध है कि मणिपुर हिंसा में फंसे बच्चों की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करायें: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- मणिपुर में जारी हिंसा और उपद्रव से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। ऐसे में हम सब बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं!

Manipur Violence: कुछ दिनों से मणिपुर में हिंसा और उपद्रव के हालात हैं। इस हिंसा में मरने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है, ऐसे में मणिपुर राज्य में दंगे के हालात निर्मित होने के बाद स्थितियां अनियंत्रित हो गई हैं, जिसके कारण मेघालय, नागालैंड, मणिपुर सरकार ने अपने राज्य के छात्रों को निकालने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

मणिपुर हिंसा में फंसे मप्र के बच्चे :

मिली जानकारी के मुताबिक, मणिपुर में भड़की हिंसा में अब तक कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहां भड़की हिंसा के बीच मप्र के भी करीब 30 छात्र फंसे है। ऐसे में मणिपुर हिंसा में फंसे मध्यप्रदेश के बच्चों की सुरक्षित वापसी के लिए कमलनाथ का बयान सामने आया है।

मणिपुर में जारी हिंसा और उपद्रव से हालात चिंताजनक होते जा रहे: कमलनाथ

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- मणिपुर में जारी हिंसा और उपद्रव से हालात चिंताजनक होते जा रहे हैं। इंटरनेट व संचार सेवाएँ बंद है। इम्फ़ाल की नेशनल स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी सहित राज्य के अन्य शिक्षण संस्थानों में मध्य प्रदेश के अनेक छात्र अध्ययनरत हैं।

कमलनाथ ने प्रदेश सरकार से किया ये अनुरोध

कमलनाथ ने कहा कि, मध्य प्रदेश में हम सब इन बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। मेरा मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश सरकार से अनुरोध है कि मणिपुर सरकार और केंद्र सरकार के साथ संवाद स्थापित कर मणिपुर हिंसा में फंसे इन बच्चों की सुरक्षित मध्य प्रदेश वापसी सुनिश्चित करायें।

इधर भाजपा विधायक ने इस छात्रों के रेस्‍क्‍यू की मांग की

वही इधर पंधाना से भाजपा विधायक राम दांगोरे ने इस छात्रों के रेस्‍क्‍यू की मांग करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। विधायक राम दांगोरे ने सीएम को भेजे अपने पत्र में लिखा- आपसे खंडवा सहित मध्यप्रदेश के अन्य विद्यार्थियों को एयरलिफ्ट करवाकर रेस्क्यू कर वापस मध्यप्रदेश लाए जाने का अनुरोध है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co