कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे: कमलनाथ
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी की राजनीति के गलियारों में नया साल चुनौतियों से भरा हुआ रहने वाला है क्योंकि साल 2023 में एमपी विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुटी हुई है। जहां नए साल पर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने नया अभियान शुरू किया है वहीं चुनाव से पहले कमलनाथ ऐलानों की कतार लगा रहे है। वे अपने किए वादों को दोहराते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है।
अपने किए वादों को दोहराते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है कमलनाथ
इन दिनों मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ सोशल मीडिया पर पुरानी योजना को बहाली की घोषणा कर रहे है। आज फिर पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश में हम पुरानी पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे।
कमलनाथ ने किया ये ऐलान
कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा है कि, बीजपी की नई पेंशन योजना ने कर्मचारियों और उनके परिवारों से जीवनयापन का हक छीन लिया है हजारों मे वेतन पाने वाले शिक्षकों को परिवार पालने के लिए सैकड़ों मे पेंशन मिल रही है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम पुरानी पेंशन योजना लागू कर कर्मचारियों को सम्मान का जीवन देंगे।
इससे पहले कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा था कि, हमने दिव्यांगो की पेंशन को 300 से बढ़ाकर 600 रूपये किया और हम इसे 1000 रूपये करने जा रहे थे। सौदेबाज़ी से हमारी सरकार गिरा दी गई और दिव्यांगो का 1000 महीने पेंशन का हक़ मारा गया। मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम दिव्यांगों की पेंशन को बढ़ाकर 1000 महीना करेंगे। बता दें, 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है और लगातार कई योजनाओं का ऐलान रहे है। इससे पहले भी कमलनाथ कई ऐलान कर चुके है।
नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर- प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही फिर शुरू किया जायेगा ॐ सर्किट निर्माण कार्य
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।