कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयान Syed Dabeer Hussain - RE

समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास खो चुकी BJP अब अभिव्यक्ति के हर माध्यम को कुचल देना चाहती है: कमलनाथ

भोपाल, मध्यप्रदेश: कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट संभालने वाले के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद कमलनाथ ने कहा- मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी।

भोपाल, मध्यप्रदेश। भाजपा के नेता को कथित तौर पर 'कॉल गर्ल' द्वारा पीटे जाने की खबर साझा करने के लिए प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट संभालने वाले के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है, यह मामला बीजेपी नेता की शिकायत पर दर्ज किया गया है। जिसके बाद अब मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया है।

सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी : कमलनाथ

इस मामले में कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, एक अखबार की खबर पोस्ट करने पर भारतीय जनता पार्टी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। समाज के सभी वर्गों के बीच विश्वास खो चुकी भारतीय जनता पार्टी की सरकार अब अभिव्यक्ति के हर माध्यम को कुचल देना चाहती है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ कांग्रेस पार्टी लड़ती रहेगी।

बता दें, बीते दिनों मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा था कि, बीजेपी ने भोपाल क्राइम ब्रांच में शिकायत की है कि “एक अख़बार का पोस्ट जिसका शीर्षक - अय्याशी के बाद पैसे नहीं देने पर कालगर्ल ने भाजपा नेता को सैंडिल से पीटा है” वाली खबर चलाने पर कांग्रेस आईटी सेल पर कार्यवाही हो। शिवराज जी, बीजेपी अब बेशर्म हो गई है चरित्र का पतन है बीजेपी, बेटियों का दमन है बीजेपी।

जिसके बाद बीजेपी नेता राजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 505 (2) के तहत एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है.' राजेंद्र गुप्ता ने अपनी शिकायत में कहा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से बिना पुष्टि के भ्रामक पोस्ट कर BJP की छवि को धूमिल किया गया है. इससे बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी रोष है, भोपाल पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि बीजेपी की भोपाल जिला इकाई के मीडिया प्रभारी गुप्ता ने शिकायत में कहा कि तथ्यों की पुष्टि किए बिना ट्वीट किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co