नारी सम्मान योजना के फॉर्म सभी भरें ताकि कांग्रेस सरकार आने पर MP से महंगाई के दानव को भगाया जा सके: कमलनाथ
Nari Samman Yojna: एमपी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने 'नारी सम्मान योजना' लॉन्च किया है, ऐसे में कांग्रेस ने भी महिलाओं को 1500 रुपए प्रति महीना तथा गैस सिलेंडर 500 रुपए में देने का वादा करते हुए नारी सम्मान योजना प्रारंभ किए जाने का प्रदेश की जनता से वादा किया है।
नारी सम्मान योजना शुरू
बता दें, मध्यप्रदेश में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे जा रहे है, छिंदवाड़ा में दो महिलाओं से मंच पर ही नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए गए वही भोपाल में आज से कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरवाए जाएंगे। पूर्व मंत्री पीसी शर्मा इसकी कमान संभालेंगे। कांग्रेस ने 'नारी सम्मान योजना' के लिए सभी नेताओं को अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर इस योजना के फॉर्म भरने की जिम्मेदारी दी जाएगी।
कमलनाथ ने ट्वीट कर कही ये बात
इस बीच मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ का बयान सामने आया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- मैं मध्यप्रदेश की माताओं-बहनों से निवेदन करता हूं कि 9 मई से कांग्रेस पार्टी की नारी सम्मान योजना का शुभारंभ हो गया है। इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर महिलाओं को 500 में गैस सिलेंडर और प्रतिमाह 1500 दिए जाएंगे।
नारी का सम्मान, कांग्रेस की पहचान: कमलनाथ
कमलनाथ बोले- कांग्रेस के कार्यकर्ता आपके घर पर आकर इस योजना का फार्म भरवा रहे हैं। आप सब यह फॉर्म भरें ताकि कांग्रेस सरकार आने पर मध्य प्रदेश से महंगाई के दानव को भगाया जा सके और घर-घर में खुशहाली आए। नारी का सम्मान, कांग्रेस की पहचान।
महिलाओं के बटुए में भी बचेगा कैश, कांग्रेस देगी 1500 नकद 500 में गैस।
MP कांग्रेस
पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा-
कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस सरकार बनते ही मध्यप्रदेश में महिलाओं को 1500 रूपये प्रतिमाह और 500 रूपये में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। गत दिवस नर्मदापुरम मे आयोजित पत्रकार वार्ता को सम्बोधित किया एवं पहला फॉर्म आदिवासी बहन का भरवाया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।