सुना है भाजपा अपने घोषणापत्र के लिए विधानसभाओं में ‘सुझाव पेटी’ लेकर जा रही: कमलनाथ
हाइलाइट्स :
पूर्व सीएम कमलनाथ का सामने आया बड़ा बयान
आज फिर कमलनाथ ने बयान देते हुए BJP को आड़े हाथ लिया
कमलनाथ बोले- आज जनता का भाजपा पर विश्वास नहीं रहा है
भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने बयान देते हुए फिर भाजपा पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, सुना है भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपने घोषणापत्र के लिए विधानसभाओं में ‘सुझाव पेटी’ लेकर जा रही है।
कमलनाथ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट जारी करते हुए BJP को आड़े हाथ लिया और कहा कि, जनता सुझाव देने की जगह भाजपा से ये ‘सवाल’ पूछेगी कि, सौदेबाजी कर आपने जनता की चुनी सरकार को क्यों गिराया मतलब हमारे ‘चुनाव-सुझाव’ के रूप में चुनी हुई सरकार को क्यों गिराया और ये भी कि कितने में गिराया और खर्चा किया हुआ पैसा फिर कहाँ-कहाँ से कमाया?
जनता भाजपा को कुछ सुझाव तो ये देगी कि: -
- देश को और न बाँटें
- नफरत और डर फैलाने का एजेंडा बंद करें
- महिलाओं का अब और अपमान न करें
- नौकरी-परीक्षा के घोटालों से जन्मी बेरोज़गारी से युवाओं को बचाएँ
- ग़रीबों, किसानों, मज़दूरों का शोषण रोकें
- काम-कारोबार व विकास को भ्रष्ट नीतियों से न मारें
- आदिवासियों-दलितों का उत्पीड़न-शोषण न करें
- मुनाफ़ाख़ोरों से कमीशन खाकर महंगाई न बढ़ाएँ
- मप्र को भाजपाई भ्रष्टाचार का मॉडल न बनाएँ
कमलनाथ बोले- आज जब जनता का भाजपा पर ही विश्वास नहीं रहा है तो उसके घोषणापत्र पर क्या होगा। भाजपा को ‘सुझाव पेटी’ की जगह जनता की समस्याओं के समाधान के लिए ‘सुलझाव पेटी’ लानी चाहिए, लेकिन भाजपा ऐसा नहीं करेगी क्योंकि लोगों को फ़ालतू के मुद्दों में उलझाये रखने – गुमराह करने में ही वो अपनी राजनीतिक सफलता मानती है। भाजपा याद रखे, न काठ की हांडी बार-बार चढ़ती है, न ‘भेड़िया आया-भेड़िया आया’ की कहानी हर बार चलती है। भाजपा का घोषणापत्र हर बार जुमलों का झुनझुना साबित होता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।