मेरी सरकार ने OBC को 27% आरक्षण दिया था जिसे BJP सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक समाप्त होने दिया: कमलनाथ

Kamal Nath Statement: कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- भारतीय जनता पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा अब खुलकर सामने आता जा रहा है।
कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयान Priyanka Yadav-RE

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा

  • आरक्षण को लेकर कमलनाथ ने कहा- BJP का आरक्षण विरोध चेहरा उजागर

  • कमलनाथ बोले- BJP का आरक्षण विरोध चेहरा उजागर

Kamal Nath Statement: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ किसी न किसी मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेर रहे है। अब आरक्षण को लेकर कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा और कहा- BJP का आरक्षण विरोध चेहरा उजागर।

भाजपा का आरक्षण विरोधी चेहरा अब खुलकर सामने आता जा रहा: कमलनाथ

कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- भारतीय जनता पार्टी का आरक्षण विरोधी चेहरा अब खुलकर सामने आता जा रहा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने जिस तरह से विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को समाप्त करने के लिए ड्राफ्ट तैयार किया है, वह अत्यंत खतरनाक प्रवृत्ति है।

इस ड्राफ्ट में कहा गया है कि अगर उच्च शिक्षा संस्थानों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग से योग्य उम्मीदवार नहीं मिलते तो आरक्षित सीटों को अनारक्षित कर दिया जाए। यह आरक्षण समाप्त करने की स्पष्ट साजिश है। यह पहली बार नहीं हो रहा जब भारतीय जनता पार्टी समाज के कमजोर तबके से आरक्षण छीनना चाहती है। इससे पहले मध्य प्रदेश में मेरी सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग को 27% आरक्षण दिया था जिसे भाजपा की सरकार ने षड्यंत्रपूर्वक समाप्त हो जाने दिया।

कमलनाथ बोले- मोदी सरकार इसीलिए जातिगत जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक नहीं कर रही है कि समाज के वंचित वर्ग को उसका अधिकार न देना पड़े। लेकिन कांग्रेस पार्टी भाजपा के मंसूबे सफल नहीं होने देगी और हर स्तर पर दलित, आदिवासी, पिछड़े वर्ग और सर्व समाज की लड़ाई लड़ती रहेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com