MP का युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित है, देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर: कमलनाथ
भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ कई मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को घेरते हुए तंज कस रही है। आज फिर कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने बयान देते हुए कई मुद्दे जैसे- प्रदेश में खाद की कमी, महंगाई, किसानों को परेशानी, बेरोजगारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, आज मध्यप्रदेश का युवा वर्ग अपने भविष्य को लेकर अत्यधिक चिंतित है। देश और प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में मध्यप्रदेश में भर्ती परीक्षाओं में नित नए घोटाले हो रहे हैं, परीक्षाओं के परिणाम वर्षों तक जारी नही हो पा रहे हैं, एमपीएससी के परिणाम 2019 से घोषित नहीं हुए हैं, भर्तीयां ठप पड़ी है। यह स्थिति अत्यधिक चिंताजनक है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, लंबित परीक्षा परिणाम 3 माह में घोषित करेंगे, चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयु सीमा में छूट देंगे और चयन के बाद समय सीमा में नियुक्ति देकर सिनियर्टी का लाभ भी सुनिश्चित करेंगे। हम मिलकर युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ेंगे। महिला एवं बाल विकास विभाग के आउटसोर्स कर्मचारियों को नई नियुक्ति में वरीयता देने का काम हमने किया था। लेकिन शिवराज सरकार ने नई नियुक्तियों में पहले से कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए कोई संरक्षण नहीं दिया है और ज्यादातर आउटसोर्स कर्मचारी नई नियुक्तियों से बाहर हो गए हैं।
मैं CM से आग्रह करता हूं कि जो आउटसोर्स कर्मचारी वर्षों से काम कर रहे: कमलनाथ
साथ ही मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि, मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करता हूं कि जो आउटसोर्स कर्मचारी वर्षों से काम कर रहे हैं, उनकी सेवा और समर्पण को देखते हुए नई भर्तियों में उन्हें वरीयता दी जाए। इसके लिए नियमों में जो भी प्रावधान करने की आवश्यकता हो उसे तत्काल किया जाए।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।