कमलनाथ का बयान
कमलनाथ का बयान Priyanka Yadav-RE

देश कहाँ जा रहा है... क्या लोकतांत्रिक देश में अपनी बात रखना और जनता को सच बताना गुनाह है: कमलनाथ

MP: कमलनाथ ने कहा- दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी महिला पहलवानों के प्रदर्शन को कुचलने के लिये आधी रात को लाठी चार्ज कराया गया और महिला पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुये उन्हें हिरासत में लिया गया।

भोपाल, मध्यप्रदेश। बीते कई दिनों से दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरने पर बैठे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच देर रात को बवाल हो गया है। यहां पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हो गई, इस झड़प के बाद विनेश-साक्षी जैसी मेडल जीतने वाली रेसलर्स रोने लगीं। जंतर-मंतर पर पुलिस की कार्रवाई से परेशान महिला पहलवानों को लोगों ने हौसला देने की कोशिश की।

रेसलर्स और पुलिस के बीच हुई झड़प में कुछ रेसलर्स को आई चोटें :

मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना दे रहे रेसलर्स और पुलिस के बीच हुई झड़प में कुछ रेसलर्स को चोटें आई हैं। इसी बीच बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने गृह मंत्रालय और दिल्ली पुलिस कमिश्नर के नाम चिट्‌ठी लिखकर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। ये पहलवान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर लगातार 12 दिन से धरने पर बैठे हैं। इसी मामले पर सुप्रीम कोर्ट में आज ही सुनवाई भी होनी है।

इस मामले को लेकर कमलनाथ का बड़ा बयान:

इधर इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) का बड़ा बयान सामने आया है। कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा- "दिल्ली के जंतर मंतर पर जारी महिला पहलवानों के प्रदर्शन को कुचलने के लिये आधी रात को लाठी चार्ज कराया गया और महिला पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करते हुये उन्हें हिरासत में लिया गया। क्या एक लोकतांत्रिक देश में अपनी बात रखना और जनता को सच बताना भी गुनाह है, देश कहाँ जा रहा है"

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर बीजेपी को घेरा :

मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्ववीट कर लिखा- बीजेपी ने लाड़ली वाला नकाब उतारा, महिला पहलवानों पर कराया लाठीचार्ज; शिवराज जी, देश का मान बढ़ाने वाली निहत्थी बेटियों पर लाठी चलाने पर भी कुछ बोलोगे, या ज़ुबान सिर्फ़ नफ़रत फैलाने के लिये ही खुलेगी ? “बीजेपी हटाओ, बेटियाँ बचाओ”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co