10 साल से हो रही है छिंदवाड़ा के पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा- कमलनाथ का सीएम पर तंज
हाइलाइट्स :
आज कमलनाथ ने मुरैना में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे
यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने सीएम पर जमकर निशाना साधा
कमलनाथ ने कहा- पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा 10 साल से हो रही है
मुरैना, मध्यप्रदेश। आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने मुरैना जिले के अम्बाह में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इससे पहले यहां संवाददाताओं से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा है।
पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा 10 साल से हो रही : कमलनाथ
सीएम शिवराज सिंह चौहान पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि, छिंदवाड़ा के पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा 10 साल से हो रही है। प्रदेश और छिंदवाड़ा की जनता भारतीय जनता पार्टी की बातों और वादों की असलियत भली भांति पहचानती है।
सीएम की इस घोषणा पर कमलनाथ ने कसा तंज
बता दें, प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कल छिंदवाड़ा में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की थी कि जिले की तीन तहसीलों को मिला कर पांढुर्णा को नया जिला बनाया जाएगा।कमलनाथ अपने गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा के संबंध में हुई इसी घोषणा पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश की पहचान देश भर में घोटाला और भ्रष्टाचार से बन गई है। भाजपा शासनकाल में हर वर्ग परेशान है। इसी दौरान उन्होंने मुरैना की लगातार उपेक्षा का भी आरोप लगाया।
छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री का ‘जन दर्शन’ नहीं, ‘धन प्रदर्शन’ हुआ: कमलनाथ
कल भी कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा था कि, छिंदवाड़ा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘जन दर्शन’ नहीं, ‘धन प्रदर्शन’ हुआ है, छिंदवाड़ा अतिथियों का अच्छी तरह से स्वागत करता है और उससे भी अच्छी तरह से विदाई।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।