कमलनाथ का CM शिवराज पर तंज- "सिर्फ भाषणबाजी से निवेश नहीं आ सकता, उसके लिए काम करना जरूरी है"
भोपाल, मध्यप्रदेश। MP विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस फुल चुनावी मोड में है, ऐसे में कांग्रेस शिवराज सरकार पर तेजी से तंज कस रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए ये बात कही।
सरकार की नीतियों के कारण MP के सभी सामाजिक वर्गों में असंतोष व्याप्त हो रहा: नाथ
मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा- मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार की नीतियों के कारण प्रदेश के सभी सामाजिक वर्गों में असंतोष व्याप्त हो रहा है। सरकारी कर्मचारी, युवा, संविदा कर्मी, बेरोजगार युवक, स्वास्थ्य कर्मी और विद्युत कर्मी सभी लोग समय-समय पर धरना-प्रदर्शन, आंदोलन और हड़ताल कर रहे हैं।
कमलनाथ ने कहा- प्रदेश की जनता को ही सरकार पर विश्वास नहीं
इस तरह के अविश्वास के माहौल में मध्यप्रदेश में निवेश किस तरह से आ सकता है। जब प्रदेश की जनता को ही सरकार पर विश्वास नहीं है तो बाहर के निवेशक सरकार पर कैसे विश्वास करेंगे? साथ ही कमलनाथ ने कहा कि, मेरी हृदय से कामना है कि प्रदेश में निवेशक आकर्षित हों लेकिन वर्तमान सरकार की झूठ फरेब और नौटंकी वाली नीतियों को देखते हुए कोई शुभ संकेत नजर नहीं आ रहे।
मुख्यमंत्री जमीनी सच्चाई को पहचानें: कमलनाथ
वहीं आगे ट्वीट कर कमलनाथ ने कहा कि, जरूरत इस बात की है कि मुख्यमंत्री जमीनी सच्चाई को पहचानें। जन भावनाओं का सम्मान करें, समाज के सभी वर्गों को उचित अधिकार दें और विश्वास से परिपूर्ण मध्य प्रदेश की सच्ची तस्वीर निवेशकों के सामने रखें। सिर्फ भाषणबाजी से निवेश नहीं आ सकता, उसके लिए काम करना जरूरी है।
बता दें, इससे पहले एमपी के इंदौर में होने वाली इंवेस्टर समिट को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने निवेशकों का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार की नीति पर सवालिया निशान लगाए थे तब कमलनाथ ने कहा था कि, प्रदेश देश के केन्द्र में स्थित है, 05 राज्यों से घिरा हुआ है। प्रदेश की अवस्थिति का लाभ निवेशक उठा सकते हैं। मध्यप्रदेश एक उत्कृष्ट लाजिस्टिक हब बन सकता है, परन्तु प्रदेश का दुर्भाग्य है कि प्रदेश के गुणों और भौगोलिक स्थिति का लाभ न प्रदेशवासियों को मिल पा रहा है और न ही देश विदेश से आ रहे निवेशकों को।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।