कमलनाथ का सीएम पर तंज
कमलनाथ का सीएम पर तंजSyed Dabeer Hussain - RE

MP में खाद की कमी पर कमलनाथ का CM पर तंज- इवेंट से बाहर निकले तब तो आपको किसानों की परेशानी पता चले

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है, प्रदेश में खाद की कमी को लेकर कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर जमकर तंज कसा है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है, प्रदेश में खाद की कमी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज पर तंज कसा है। सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि, इवेंट से बाहर निकले तब तो आपको किसानों की परेशानी पता चले।

कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा-

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा है कि, पता नहीं खुद को किसान पुत्र बताने वाले हमारे शिवराज जी को किसानो की परेशानी क्यों दिखायी नहीं देती है..? अब कह रहे है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है, पर्याप्त खाद की है व्यवस्था। शिवराज जी,ज़रा किसानो के बीच जाकर वास्तविकता देखे, कितनी खाद की व्यवस्था है, आपको खुद सच्चाई पता चल जायेगी, प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से खाद के लिये कई-कई दिन तक लाइनों में लगे किसानो की रोज़ तस्वीरें सामने आ रही है, खाद की कालाबाज़ारी व मुनाफ़ाख़ोरी की खबरें सामने आ रही है।

आगे बयान देते हुए कमलनाथ ने कहा कि, शिवराज जी सच्चाई स्वीकारने की बजाय, खाद की कोई कमी नहीं बोलकर किसान भाइयों का मज़ाक़ उड़ा रहे है। आप इवेंट से बाहर निकले तब तो आपको किसानो की परेशानी पता चले। असमय हुई वर्षा से किसानो की ख़राब व बर्बाद फ़सलो को लेकर अभी भी आप उन्हें दिलासे, कोरे आश्वासन दे रहे है उन्हें राहत व मुआवज़ा कब प्रदान करेंगे…? आज किसान भाइयों को भाषण, दिलासे, आश्वासन नहीं बल्कि राहत व मुआवज़ा चाहिये।

बता दें, कि कल ही मुख्यमंत्री शिवराज ने अपने बयान में कहा था कि, प्रिय किसान भाइयों और बहनों, आप सभी अब रबी की बोनी की तैयारियों में लगे हुए हैं। रबी की बोनी के लिए खाद की पर्याप्त उपलब्धता है। यूरिया, डीएपी, पोटाश, एसएसपी सभी तरह की खाद हमारे पास उपलब्ध है, जितनी जरूरत हो, उतनी खाद आप उठाना। सीएम के इस बयान के बाद आज कमलनाथ का बयान सामने आया है, जिसके उन्होने ट्वीट कर सीएम शिवराज पर निशाना साधा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co