Katni News: जिला जेल में भरण पोषण मामले में बंद कैदी की हुई मौत- मचा हड़कंप
हाइलाइट्स
कटनी जिले से सामने आई इस वक्त बड़ी खबर
जिला जेल पर एक बंदी की मौत हो गई है
कैदी की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे
Katni News: प्रदेश से लगातार मौत की खबरें सामने आ रही हैं अब मामला मध्यप्रदेश के कटनी से सामने आया है। मिली जानकारी के मुताबिक कटनी जेल में बंद कैदी की मौत हो गई है, इसके बाद हड़कंप मच गया है।
भरण पोषण मामले में बंद था कैदी :
रामदास भरण पोषण मामले में पिछले 11 महीने से जिला जेल में सिविल बंदी के रूप में बंद था। ऐसे में गुरुवार की सुबह उसकी हालत बिगड़ी, गंभीर हालत में उसे जिला जेल भेजा गया। जहां पर उसे बचाने का प्रयास किया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई और शव को कटनी जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है।
कैदी की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे
कैदी की मौत के बाद कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं कि क्या बंदी को अस्पताल ले जाने के पहले जेल में उसका उपचार नहीं कराया गया था। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर ही अस्पताल क्यों ले जाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।