केरल निगम कमिश्नर की मौत, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट अध्ययन के लिए आए थे इंदौर
हाइलाइट्स :
होटल के कमरे वे मृत पाए गए केरल नगर निगम कमिश्नर।
मंगलवार देर रात खाना खाकर अपने कमरे गए थे।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंदौर, मध्यप्रदेश। शहर के निजी होटल में केरल नगर निगम कमिश्नर की मौत से सनसनी फैल गई। केरल नगर निगम कमिश्नर का नाम साजिद कुमार बताया जा रहा है। वे अपने दल के साथ इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम के अध्ययन के लिए आए थे। मंगलवार देर रात वे खाना खाकर अपने कमरे गए थे। सुबह होटल के कमरे वे मृत पाए गए।
क्या है मामला:
केरल नगर निगम कमिश्नर 35 अन्य लोगों के साथ इंदौर के सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम पर अध्ययन के लिए आये थे। मंगलवार की रात को खाना खाकर वे अपने कमरे में चले गए। सुबह बहुत देर तक जब वे अपने कमरे से बाहर नहीं आए तो उनके साथियों और होटल प्रबंधन ने साजिद कुमार के कमरे का दरवाजा खटखटाया। अंदर से कोई जवाब न आने पर होटल प्रबंधन ने स्वयं गेट खोला जहां साजिद कुमार अपने कमरे के बिस्तर पर मृत पाए गए।
यह मामला कनाड़िया थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि, साजिद की मौत हार्ट अटैक से हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर साजिद के परिजनों को सूचित कर दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के असल कारणों का पता लग सकेगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।