उचित दाम न मिलने पर किसानों ने राहगीरों को मुफ्त में बांटा प्याज
उचित दाम न मिलने पर किसानों ने राहगीरों को मुफ्त में बांटा प्याजSudha Choubey - RE

खंडवा: उचित दाम न मिलने पर किसानों ने राहगीरों को मुफ्त में बांटा प्याज, मची लूट

खंडवा जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां प्याज की सही कीमत न मिलने के कारण किसान नाराज हो गया और उसने मुफ्त में ही राहगीरों को प्याज बांटना शुरू कर दी।

खंडवा, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण प्याज की फसल खराब हो गई है, जिससे किसानों को उचित दाम नहीं मिल रहे हैं। जिससे किसानों अच्छा खासा आक्रोश नजर आ रहा है। ऐसा ही एक मामला खंडवा जिले से सामने आया है, जहां प्याज की सही कीमत न मिलने के कारण किसान नाराज हो गया और उसने मुफ्त में ही राहगीरों को प्याज बांटना शुरू कर दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ मच गई और प्याज की लूट शुरू हो गई।

बता दें कि, मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में आज मंगलवार को भैरुखेड़ा के किसान घनश्याम पटेल मंडी पहुंचे। जहां उनके प्याज की बोली व्यापारियों द्वारा दो किलो प्रति किलो के हिसाब से बोली लगाई। इस पर किसान नाराज हो गया और उसने कहा कि वह प्याज को फ्री में बांट देंगे किंतु इतनी कम कीमत में नहीं बेचेंगे। किसान प्याज के 15 कट्टे लेकर नगर निगम चौराहे पर पहुंच गया। इसके बाद राहगीरों को अपनी प्याज मुफ्त में बांटना शुरू कर दिया। देखते ही देखते चौराहे पर प्याज के लिए लूट जैसी स्थिति बन गई। जिसके हाथ जितना प्याज आया वह उठाकर ले गया।

किसान घनश्याम पटेल ने कही यह बात:

किसान घनश्याम पटेल ने इस बारे में बताया कि, दो एकड़ में प्याज लगाया था। उपज अच्छी आई, लेकिन भाव नहीं मिल रहा है। अभी 15 कट्टे बांटे हैं, मंडी में और प्याज रखा है जो लोगों में बांट दूंगा। मौके पर भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

वहीं, संघ के जिला महामंत्री शैलेन्द्र सिंह जिलोदिया ने कहा कि, "वर्षा के कारण किसानों को प्याज की फसल का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co