लाकडाउन में फिर शराब माफिया की जगह धराया डायरीधारी

उज्जैन जिले के खाचरौद क्षेत्र में लॉक डाउन के दौरान शराब का व्यापार खूब फल फूल रहा हैं, जहाँ जनता को जरुरी आवश्यकता की सामग्री नहीं मिल पा रही वहीं शराब आसानी से मिल रही है।
लाकडाउन में फिर शराब माफिया की जगह डायरीधारी धराया
लाकडाउन में फिर शराब माफिया की जगह डायरीधारी धरायाGaurav Kapoor

हाइलाइट्स :

  • 14 पेटी देशी शराब जप्त

  • शराब ठेकेदार के गिरेबान तक पहुँची पुलिस

राज एक्सप्रेस। कोरोना संक्रमण रोकथाम में सरकार ने दारू बंद की हुई है। दूध मिले न मिले किराना मिले न मिले लेकिन दारू की खेप खाचरौद क्षेत्र में भरपूर है। अंचल में अवैध शराब का विक्रय धड़ल्ले से जारी है, अवैध शराब माफिया रात में शराब की तस्करी कर गाँव-गाँव में शराब की पेटियां परोसते हैं, जिसकी सूचना पत्रकारों को भी है। पुलिस को भी वही खाचरौद नगर भी अवेध शराब विक्रय से अछूता नही है शराब माफिया के गुर्गों द्वारा देशी विदेशी शराब की होम डिलीवरी घर घर दी जा रही है। इतने बड़े लेवल पर शराब आ कहाँ से रही है ये प्रश्न सभी के जहन में है। पुलिस अधिकारियों ने शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने में भी कोई कसर नही छोड़ी है लेकिन फिर भी शराब माफिया के गिरेबान तक पुलिस नही पहुँच पाई है और शराब माफिया खुलेआम अवैध शराब को परोसने में अपने कार्य को अंजाम दे रहा है।

14 पेटी शराब जप्त बड़े शराब माफिया के गिरेबान तक पहुँचा पुलिस का हाथ अनुसंधान में अटका नाम :

8 मई की दोपहर के 2 बजे के लगभग थाना प्रभारी केके द्विवेदी ने मय दलबल के एसडीओपी अरविंद सिंह के निर्देशन में ग्राम बुरानाबाद के एक मकान पर दबिश देकर 14 पेटी अवैध सफेद प्लेन शराब के साथ प्रदेश कांग्रेस के सदस्य पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अनोखीलाल सोलंकी के भाई शांतिलाल पिता दयाराम सोलंकी को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत 42000 रुपये बताई गई है। शराब कहाँ से आई है शांतिलाल ने किससे ली है ये जांच जारी है। पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ करेगी।

पुलिस की कार्रवाई पर सवाल :

सूत्रों से जो जानकारी प्राप्त हुई हैं उसमें खाचरौद पुलिस की कार्रवाई पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है। बताया जा रहा है, कि शांतिलाल ने उक्त शराब गाँव मे बेचने के लिये बड़ागाँव से खरीदी थी लेकिन आपसी व्यापारिक लड़ाई राजनीति में शांतिलाल की मुखबिरी हो गई और शांतिलाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया जो कई वर्षों से ठेकेदार की शराब डायरी सिस्टम से बेचता आया है। जानकारी ये भी पुख्ता उपलब्ध है, जिसमें बताया गया है कि संबंधित आरोपी ने पुलिस को बता दिया है, उसने शराब की पेटियों का सौदा किससे किया है लेकिन पुलिस ने इस मामले में अनुसंधान जारी बताया है। माफिया खुद को कार्रवाई से बचाने के लिये राजनीति रसूख साम-दाम-दंड-भेद सभी तरह के हथकंडे अपनाकर बचने के प्रयास में हैं।

पूरे मध्यप्रदेश में अवैध शराब के मामलों में सबसे बड़ी कार्रवाई खाचरौद थाना क्षेत्र में की गई है:

लाकडाउन पार्ट 1: 6 अप्रैल 2020 रात्रि

मुखबिर की सूचना पर टी आई कुलवंत जोशी के नेतृत्व में 19 पेटी शराब की धरपकड़ ग्राम लुसडावन फंटे से की जाती है, जिसमें ड्रायवर जीप छोड़कर भाग जाता है मामला जांच में चला जाता है पुलिस का स्टेटमेंट आरटीओ ऑफिस से जानकारी आने के बाद ही कुछ होगा।

लाकडाउन पार्ट 2: 18 अप्रैल 2020

ग्राम दिवेल में एसडीओपी अरविंद सिंह के निर्देशन में टी आई केके द्विवेदी द्वारा मय बल छापामार कार्रवाई कर जीवन गुर्जर के खेत पर बने मकान से 32 पेटी अवैध शराब जप्त की जाती है, लेकिन आरोपी फरार हो जाता है जो आज तक फरार है और तलाश जारी है।

लाकडाउन 3: 8 मई 2020

पुलिस कार्रवाई पत्रकारों की दूरगामी दृढ़ता से शराब माफिया बौखलाए हुए हैं। अवैध शराब पर पुलिस अधिकारियों की सख्ती से अंकुश लगाने के लिये लगातार कार्रवाई जारी है। लेकिन स्थानीय पुलिस के कुछ ऐसे जवान भी हैं जिन्हें पुख्ता जानकारी मिलने के बाद भी शराब माफियाओं को संरक्षण दिया जाता है।

राज एक्सप्रेस संवादाता कपूर को दी जान से मारने की धमकी :

मुखबिरी की शंका पर राज एक्सप्रेस संवादाता कपूर को जान से मारने के उद्देश्य से पिस्टल भी निकाल ली। कपूर बच्चे के लिये बिस्किट लेने गुरुकृपा किराना पहुँचे थे जहां पहले से ही प्रवीण कुमार सहगल मजमा लगाकर दुकान के बाहर खड़ा था। थोड़ी गाड़ी अड़ने पर प्रवीण ने संवादाता के साथ रंगदारी शुरू कर दी मारपीट कर बोला कि बहुत दारू पकड़ा रहा है, सेठ का बहुत नुकसान हो रहा है, बहुत मुखबिरी कर रहा है, पुलिस के आगे सेठ ने बोल दिया है सब निपट लेंगे तेरी पत्रकारिता बहुत चढ़ी हुई है। आज तेरा काम खत्म करना ही पड़ेगा मारपीट कर खिंचकर कार के पास ले गया और पिस्टल निकाल ली संवादाता कपूर ने झटका दिया खुद को बचाया और भागकर एसडीओपी थाना प्रभारी को दूरभाष पर जानकारी दी घटनाक्रम बताया पुलिस घटनास्थल पर पहुँची पुलिस ने आवेदन रख सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com