शिवराज बोले- 4 जून को फिर कमल खिलेगा इधर कमलनाथ ने कहा- आम चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बयान सामने आए, आइए जानते हैं किसने क्या कहा...
Lok Sabha Election 2024
Lok Sabha Election 2024Social Media

हाइलाइट्स-

  • आज लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का ऐलान

  • चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद नेताओं के बयान

  • जानिए किस नेता ने क्या कहा

Lok Sabha Election 2024: आज चुनाव आयोग ने 18वीं लोकसभा के चुनावों को 19 अप्रैल से 1 जून तक सात चरणों में कराने तथा मतगणना चार जून को कराने ऐलान किया है। लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बयान सामने आये है आइए जानते है किसने क्या कहा...

शिवराज सिंह चौहान का बयान

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा कि, "4 जून को फिर कमल खिलेगा" साथियों, चुनाव की तारीख घोषित हो चुकी है। अब हमें पूरी ऊर्जा और बुलंद इरादे के साथ मैदान में उतरना है। आइए, लोकतंत्र के इस महापर्व में सहभागिता करें और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हम सभी कार्यकर्ता भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से विजय बनाने के लिए जुट जाए।

शिवराज बोले- पूरे देश में उत्साह का वातावरण है। प्रधानमंत्री दुनिया के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं, उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर है, इस राष्ट्रीय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी 400 सीटें पार करेगी। भारतीय जनता पार्टी को अब तक का सबसे ऐतिहासिक बहुमत मिलेगा और रिकॉर्ड तोड़ बहुमत से पुनः प्रधानमंत्री बनेंगे। इस बार कांग्रेस को अब तक की न्यूनतम सीट मिलेंगी क्योंकि उनके पास न नीति है, न नीयत है और न ही नेता। उनके नेता चुनाव लड़ने से कतरा रहे हैं।

वीडी शर्मा बोले- MP बनेगा जीत का इतिहास:

चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, हम पूरी तरह से तैयार हैं। देश को विकसित देश बनाने के लिए मतदान करें। एमपी में जीत का इतिहास बनेगा। एमपी की सभी 29 सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। देश में मोदी फिर से आएंगे।

वही, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बयान देते हुए कहा कि, लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व अर्थात लोक सभा चुनाव का बिगुल आधिकारिक रूप से बज चुका है। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होना है और इसी दिन छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में भी मतदान है। मैं पूरे प्रदेश और छिंदवाड़ा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आह्वान करता हूँ कि अब समय बहुत कम बचा है, इसलिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से चुनाव कार्य में लग जाएं।

कमलनाथ बोले- कांग्रेस पार्टी ने देश, प्रदेश और छिंदवाड़ा के लिए जो-जो काम किए हैं, उनको जनता के सामने लेकर जाए और कांग्रेस पार्टी के वादों को स्पष्ट शब्दों में पूरे उत्साह के साथ जनता के सामने रखें। आप सबकी संगठित और सामूहिक शक्ति से कांग्रेस पार्टी आम चुनावों में शानदार प्रदर्शन करेगी और विजयश्री प्राप्त करेगी।

कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता आम चुनावों के लिए पूरी मजबूती से तैयार: पीसी शर्मा

कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कहा कि, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मध्यप्रदेश में मतदान 4 चरणों में होगा। पहले चरण में 19 अप्रैल ,दूसरे चरण में 26 अप्रैल ,7 मई एवं 13 जून को जनता जनार्दन कांग्रेस की #न्याय गारंटी पर मुहर लगाएगी। कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता आम चुनावों के लिए पूरी मजबूती से तैयार है ,हम लड़ेंगे और जीतेंगे, न्याय की लड़ाई में देश कांग्रेस के साथ है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com