उमा भारती के पक्ष में उतरे लोकेंद्र पाराशर
उमा भारती के पक्ष में उतरे लोकेंद्र पाराशरSocial Media

उमा भारती के पक्ष में उतरे लोकेंद्र पाराशर, कहा- वे भाजपा के नुकसान के बारे में कभी नहीं सोच सकती

मध्यप्रदेश: उमा भारती ने कहा- हिंदुत्व मेरी निष्ठा, भारत मेरा प्राण और संसार के सभी अभावग्रस्त लोग मेरे दिल में बसे हैं। मोदी मेरे नेता, भाजपा मेरी पार्टी है।

मध्यप्रदेश। प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती इस समय सुर्ख़ियों में हैं। पिछले दिनों लोधी समाज के एक कार्यक्रम में दिए गए उनके भाषण को लेकर विपक्ष उन पर निशाना साध रहा है, उमा भारती ने इस पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि मैंने जो कहा उस पर कायम हूँ ,लेकिन मेरे भाषण का एक अंश मीडिया ने बताया, इसीलिए मैं ट्वीट कर पूरा अंश बता रही हूँ।

रविवार को लोधी समाज युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल हुईं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संबोधित भी किया। उन्होंने कहा था- चुनाव के समय मेरी फोटो दिखाकर लोधियों के वोट लिए जाते हैं। सभाओं में मैं भाजपा के लिए वोट मांगूंगी, क्योंकि मैं पार्टी की निष्ठावान सिपाही हूं। फिर भी आप अपना हित देखकर वोट देना, क्योंकि आप भाजपा के निष्ठावान सिपाही नहीं हैं। मैं आप से नहीं कहती कि आप पार्टी के निष्ठावान सिपाही रहो। आपको अपने हित देखना है। हम प्यार के बंधन में बंधे हैं, लेकिन राजनीति के बंधन से आप आजाद हैं। मैं आऊंगी उम्मीदवार के पक्ष में बोलूंगी, वोट मांगूंगी। लेकिन, आपको उसी उम्मीदवार को वोट देना है, जिसने आपका सम्मान रखा हो, जिसने आपको उचित स्थान दिया हो।

इस बयान को लेकर उमा भारती ने अपनी बात रखने के लिए कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा- मैं लोधी समाज के द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में गई । वहां मैंने जो भाषण दिया, उसका एक अंश सोशल मीडिया पर आया और अखबारों में छप रहा है, इसके खंडन की जरूरत नहीं, क्योंकि मैंने ऐसा ही बोला है।

उमा भारती ने दी कांग्रेस को चेतावनी :

उमा भारती ने अपने ट्वीट में लिखा- कांग्रेस को हमारे बीच में आने की जरूरत नहीं है। मुझे भाजपा साइडलाइन नहीं करती, मेरी अपनी एक सीधी लाइन है और मैं उसी पर चलती हूं- स्वयं का मोक्ष और जगत का कल्याण। सूर्य की रोशनी, चंद्रमा की चांदनी, हवा का झोंका, फूलों की सुगन्ध, नदी की तरंग और शक्कर की मिठास, यह कभी साइड लाइन नहीं होते, क्यूंकि यह अंदर बाहर सब तरफ रचे-बसे होते हैं।

मोदी मेरे नेता, भाजपा मेरी पार्टी है- उमा भारती

उमा भारती ने अपने बयान देने के बाद ट्वीट पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए कहा- हिंदुत्व मेरी निष्ठा, भारत मेरा प्राण और संसार के सभी अभावग्रस्त लोग मेरे दिल में बसे हैं। मोदी मेरे नेता, भाजपा मेरी पार्टी है। मैंने कभी भाजपा नहीं छोड़ी। मुझे निकाला गया था। तब मैंने अपने कर्त्तव्य पथ पर चलते रहने के लिए राष्ट्रवादी विचार की धाराप्रवाह में ही अपना दल बनाया। फिर उस समय के भाजपा के अध्यक्ष नितिन जी के निमंत्रण पर, जिसका मोदी जी ने भी समर्थन किया, भारतीय जनशक्ति का भाजपा में विलय करते हुए मैं भाजपा में वापस आ गई।

भाजपा के मीडिया प्रभारी उतरे भारती के पक्ष में :

उमा भारती के बयान पर मध्य प्रदेश में भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने कहा, ‘उमा भारती हमारी पार्टी की मजबूत स्तंभ हैं। उन्होंने किस भावना से ये बात कही, इसे समझना होगा। उमा जी हमारी ताकत है। उनके भाव को समझना चाहिए। सामाजिक दृष्टि से सोचें तो उमा भारती लोधी समाज की बहुत कट्टर नेता हैं। वे भाजपा के नुकसान का कभी सोच ही नहीं सकती हैं ’

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com