4 फीट ऊंचा शिवलिंग श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में होगा स्थापित
4 फीट ऊंचा शिवलिंग श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में होगा स्थापितRE-Bhopal

मध्यप्रदेश के ओंकारेश्वर का सवा 4 फीट ऊंचा शिवलिंग श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या में होगा स्थापित

Omkareshwar Shivling in Ayodhya Ram Mandir: ओंकारेश्वर से भेजे गए इस शिवलिंग की पंडितों द्वारा पूजा की गई और सम्मानपूर्वक आयोध्या भेजा गया।

हाइलाइट्स :

  • मुख्यमंत्री ने जताई प्रसन्नता।

  • राम भगवन की जन्भूमि कहलाता है आयोध्या।

  • शिवलिंग को विशेष रथ से भेजा गया आयोध्या।

Omkareshwar Shivling In Ayodhya Ram Mandir: भोपाल, मध्यप्रदेश। भगवान शिव की पवित्र तीर्थ स्थली और हजारों लाखों भक्तों की आस्था के केंद्र ओंकारेश्वर से पुरुषोत्तम श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या में सवा 4 फीट ऊंचा शिवलिंग विशेष रथ द्वारा भेज दिया गया है। राम मंदिर तैयार होने पर इस शिवलिंग के दर्शन भक्त मंदिर परिसर में जाकर कर पाएंगे। आयोध्या में भगवान राम के मंदिर का निर्माण जोर शोर से किया जा रहा है। ओंकारेश्वर से भेजे गए इस शिवलिंग की पंडितों द्वारा पूजा की गई और रथ से पवित्र शिवलिंग को सम्मानपूर्वक आयोध्या भेजा गया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा है कि, शिवलिंग को आयोध्या भेजे जाने से उनका मन अति प्रसन्न है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिये ट्वीट कर अपनी प्रसंन्नता व्यक्त की है उनका कहना है कि, उन्हें मन्दिर परिसर में पवित्र शिवलिंग के दर्शन का इंतजार है। उन्होंने लिखा कि, मध्यप्रदेश में स्थित पवित्र ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर से सवा 4 फीट ऊंचा शिवलिंग विशेष रथ द्वारा श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या जी पहुंच गया है, जिससे मन अति प्रसन्न है। अब इंतजार उस क्षण का है, जब इस पवित्र शिवलिंग की प्राण-प्रतिष्ठा भगवान श्री रामलला के मंदिर परिसर के शिव मंदिर में होगी।

उत्तरप्रदेश के अयोध्या को भगवान राम की जन्मस्थली कहा जाता है। यहाँ रामलला के लिए भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। इस मंदिर के बनने का इन्तजार सभी को बेसब्री से है। ओम्कारेश्वर के शिवलिंग का रामलला के मंदिर में स्थापित होना प्रदेश वासियों के लिए गर्व का विषय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co