नया साल, नई सरकार: कांग्रेस
नया साल, नई सरकार: कांग्रेसSocial Media

छंटने को है अब अंधकार, आ रही कमलनाथ सरकार: मध्य प्रदेश कांग्रेस

MP: मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि, कमलनाथ सरकार, समृद्धि और ख़ुशियाँ समेटे, शिवराज सरकार, लफ़्फ़ाज़ी और नकाब लपेटे। “मध्यप्रदेश माँगे कमलनाथ”

भोपाल, मध्यप्रदेश। साल 2023 में MP विधानसभा चुनाव बेहद अहम माना जा रहा है कि ऐसे में सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती है।बीजेपी से शिवराज सिंह चौहान तो कांग्रेस की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ ने मोर्चा संभाल लिया है।

कमलनाथ अपने किए वादों को दोहराते हुए कर रहे है ट्वीट

चुनाव को देखते हुए जहां शिवराज सरकार द्वारा कई घोषणाएं की जा रही है वहीं प्रदेश के सियासी गलियारों में कमलनाथ के ट्वीट सुर्खियां बटोर रहे है, 2023 के विधानसभा चुनाव को देखते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की कवायद शुरू कर दी है ऐसे में कांग्रेस लगातार कई योजनाओं का ऐलान कर रही है, इस दौरान कमलनाथ अपने किए वादों को दोहराते हुए लगातार ट्वीट कर रहे है।

कई मुद्दों को लेकर भी तंज कस रही है कांग्रेस

ऐसे में कांग्रेस कई मुद्दों को लेकर भी भाजपा को घेरते हुए तंज कस रही है कांग्रेस के नेता कमलनाथ ने कई मुद्दे जैसे- प्रदेश में खाद की कमी, महंगाई, किसानों को परेशानी, बेरोजगारी को लेकर भाजपा पर तंज कसा है। कमलनाथ ने बीते दिनों ट्वीट के जरिए यह दावा भी किया था कि, ''चुनाव तक यह आपको रोज झूठे सपने दिखाएंगे, रोज झूठे वादे करेंगे ,चुनाव बाद ये लोग ढूंढने से भी नजर नहीं आएंगे" जनता महंगाई, किसानों की परेशानी, खाद का संकट, इनकी सरकार के समय का कोरोना प्रबंधन ,बढ़ती बेरोजगारी, बढ़ता कुपोषण, बढ़ती शिशु मृत्यु दर, बढ़ते अपराध, झूठे वादों की वास्तविक तस्वीर देखकर ही अपना निर्णय ले।

कमलनाथ सरकार-

  • 27 लाख किसानों का क़र्ज़ माफ़

  • समय पर मुआवज़ा -

  • पर्याप्त खाद-बीज

शिवराज सरकार-

  • कर्जमाफी योजना बंद

  • किसानों को मुआवज़ा नहीं

  • खाद-बीज का संकट

कई मुद्दों को लेकर भी तंज कस रही है कांग्रेस
कई मुद्दों को लेकर भी तंज कस रही है कांग्रेसSocial Media

वहीं दो दिन पहले ही कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- जनता को लूटकर खजाना भर रहे शिवराज : पिछले 9 माह में सांची दूध 4 बार हुआ महंगा, जनता से 10 रुपये ज़्यादा वसूले जा रहे, लेकिन किसानों को मात्र 1 रूपये का फायदा हुआ। शिवराज जी, इन पैसों से विधायक खरीदी की किश्त भर रहे हो। ऐसे में हाल ही में मध्यप्रदेश कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा कि, छँटने को है अब अंधकार, आ रही कमलनाथ सरकार। कमलनाथ सरकार, समृद्धि और ख़ुशियाँ समेटे, शिवराज सरकार, लफ़्फ़ाज़ी और नकाब लपेटे। “मध्यप्रदेश माँगे कमलनाथ”

जब भी चुनावी साल आता है, घोषणाओं में उछाल आता है।
मध्य प्रदेश कांग्रेस

नया साल, नई सरकार :

मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अवनीश सिंह बुंदेला जी ने अपने क्षेत्र में "नया साल, नई सरकार" के संकल्प के साथ क्षेत्रवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co