मध्यप्रदेशः स्कूलों में 'STEAM' शुरू करने वाला देश का पहला प्रदेश

भोपाल, मध्यप्रदेशः प्रदेश के सरकारी स्कूलों में STEAM व्यवस्था लागू करने वाला देश का पहला प्रदेश 'मध्यप्रदेश' बन गया, जिसमें करीब डेढ़ लाख छात्रों को फायदा मिलेगा।
स्कूलों में 'STEAM' शुरू करने वाला देश का पहला प्रदेश
स्कूलों में 'STEAM' शुरू करने वाला देश का पहला प्रदेश Social Media

राज एक्सप्रेसः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश के सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए शिक्षा विभाग ने एक नई नीति और शिक्षा पद्धति लागू की है जिससे स्कूली छात्रों को फायदा मिलेगा। इस पद्धति में सभी विषयों को मिलाकर एक किया गया है।

क्या है यह नई पद्धतिः

यह सरकारी स्कूलों में पढ़ाए जाने वाले विषयों पर एसटीईएम (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित) की तर्ज पर है जो अमेरिका, दक्षिण कोरिया और अन्य देशों की शिक्षा पद्धति पर कार्य करेगा जिसमें सभी विषयों को एक ही पाठ्यक्रम मे जोड़ा गया है। जिसे छात्र एक साथ सभी विषयों को पढ़ सकेंगे।

दो दिवसीय कार्यशाला का होगा आयोजनः

इस संबंध में शिक्षा विभाग द्वारा दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें इस पद्धति के संबंध में सार्वजनिक तौर पर सम्मति बनेगी यह कार्यशाला 30 और 31 अक्टूबर को होगी जिसमें विदेशों से अमेरिका, दक्षिणी कोरिया के अलावा कर्नाटक और दिल्ली की शिक्षाविद् शामिल होंगे।इस बैठक में सरकारी स्कूलों के अलावा निजी स्कूलों को आमंत्रित किया गया है इस बैठक में करीब 300 लोग शामिल होंगे जिसमें सभी स्कूलों के प्रिंसिपल के अलावा शिक्षक शामिल होंगे जिन्होंने दक्षिण कोरियन शिक्षा पद्धति से स्कूलों मे पढ़ाया है।

स्कूली छात्रों के लिए फायदेमंद है यह पद्धतिः

स्कूल शिक्षा विभाग की प्रमुख सचिव ने रश्मि अरुण शामी ने बताया कि, सरकार प्रयास करेगी कि इस मॉडल को शिक्षकों के लिए समझने के लिए सरकार प्रयास करेगी और इस पद्धति से आने वाले समय में छात्रों को प्रतिस्पर्धा से निपटने में सहायता मिलेगी वही, इस पद्धति को शुरू करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला प्रदेश बन गया है।

प्रमुख शिक्षाविद् रहेंगे बैठक में शामिलः

इस बैठक में स्कूल शिक्षा मंत्री और शिक्षा विभाग के प्रमुख लोग शामिल रहेंगे, वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बैठक में ही नई पद्धति के नीतियों और क्रियान्वयन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com