मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथRaj Express

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज, चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को हाल ही में 7 जज मिले हैं, पिछले दिनों ही इनके नियुक्ति के आदेश जारी हुए। ऐसे में चीफ जस्टिस की मौजूदगी में सभी जजों ने शपथ ग्रहण किया।

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को मिले 7 नए जज

  • चीफ जस्टिस ने दिलाई शपथ

  • उच्च न्यायालय में जजों की संख्या बढ़कर हुई 37

  • वर्तमान में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद हैं, इनमें से 16 पद अभी भी खाली है

  • शपथ ग्रहण के दौरान शपथ लेने वाले न्यायाधीशों के परिवार के लोग भी मौजूद रहे

MP News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट को हाल ही में 7 जज मिले हैं, पिछले दिनों ही इनके नियुक्ति के आदेश जारी हुए। इन सभी के शपथ लेने के बाद प्रदेश के उच्च न्यायालय में जजों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। वर्तमान में जजों के कुल 53 स्वीकृत पद हैं, इनमें से 16 पद अभी भी खाली है।

बता दें कि, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रवि मलिमठ ने नवनियुक्त 7 जजों को शपथ दिलवाई।शपथ ग्रहण समारोह हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक सभागार में हुआ। इस दौरान शपथ लेने वाले न्यायाधीशों के परिवार के लोग भी मौजूद रहे। हाईकोर्ट में नए जजों की नियुक्ति की प्रक्रिया लगातार चलती रहे, तो जनता को ज्यादा राहत मिलेगी।

जानकारी के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले हाईकोर्ट कॉलेजियम ने सात नाम सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम को भेजे थे। सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने नामों पर विचार करने के बाद 13 अप्रैल को मंजूरी देते हुए इन्हें हाईकोर्ट जज बनाने की अनुशंसा की थी। राष्ट्रपति की मुहर के बाद विधि एवं कानून मंत्रालय ने गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी थी।

आपको बता दें कि, 7 नए जजों की नियुक्ति को लेकर भारत सरकार के विधि एवं न्यायिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है, जिसमें उनके नाम इस प्रकार है।

  • रुपेश चंद्र वाश्नेय

  • अनुराधा शुक्ला

  • संजीव सुधाकर कलगावंकर

  • प्रेम नारायण सिंह

  • अचल कुमार पालीवाल

  • हृदेश

  • अवनीन्द्र कुमार सिंह

ये जज होने वाले हैं रिटायर:

आपको बता दें कि, मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जजों की संख्या इतनी नहीं बनी रहेगी, क्योंकि इसी साल 6 जजों का रिटायरमेंट भी होना है। जानकारी के अनुसार हाल ही में मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में जस्टिस वीरेंद्र सिंह 14 अप्रैल को रिटायर हो गए हैं, जबकि जस्टिस अंजलि पालो 18 मई, जस्टिस अरुण शर्मा 28 जुलाई, जस्टिस नंदिता दुबे 16 सितंबर, जस्टिस राजेंद्र वर्मा 30 जून, जस्टिस दीपक अग्रवाल 20 सितंबर और सत्येंद्र सिंह 23 अक्टूबर को रिटायर हो होंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com