गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयानSudha Choubey - RE

नरोत्तम मिश्रा ने 10वीं 12वीं के रिजल्ट में सफल होने वाले सभी बच्चों को दी बधाई, कही यह बात

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज 25 मई को 10वीं 12वीं के रिजल्ट में सफल होने वाले सभी बच्चों को बधाई दी।

हाइलाइट्स-

  • मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान

  • दिग्विजय सिंह और कमलनाथ पर साधा निशाना

  • Indore में विवादित पर्चे बांटने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है: नरोत्तम मिश्रा

  • नरोत्तम मिश्रा ने 10वीं 12वीं के रिजल्ट में सफल होने वाले सभी बच्चों को दी बधाई

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने आज 25 मई को कई मुद्दों को लेकर बयान दिया है। इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 10वीं 12वीं के रिजल्ट में सफल होने वाले सभी बच्चों को बधाई दी।

10वीं 12वीं के रिजल्ट में सफल होने वाले सभी बच्चों को दी बधाई:

वहीं, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने 10वीं 12वीं के रिजल्ट में सफल होने वाले सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि, "एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं के रिजल्ट में सफल होने वाले सभी बच्चों को बधाई और जो असफल हुए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है ये पड़ाव हो सकता है मंजिल नहीं।"

नरोत्तम मिश्रा ने इससे पहले इन मुद्दों पर भी दिया बयान:

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, "Indore में विवादित पर्चे बांटने के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को संबंधित इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के आदेश दिए हैं, जिन लोगों ने आपत्तिजनक पर्चे फेंककर भ्रम और भय का माहौल बनाने की कोशिश की है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"

पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को लेकर कही यह बात:

वहीं, नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "Bageshwar Dham के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को सुरक्षा व्यवस्था देना सरकार का दायित्व है। उन्हें मध्यप्रदेश गृह मंत्रालय ने "Y" कैटेगरी की सुरक्षा दी है।"

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कहा कि, "हिंदू-हिंदुत्व और बजरंग दल पर सवाल उठाने वाले दिग्विजय जी को जाकिर नायक शांतिदूत नजर आता है।"

दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को लेकर कही यह बात:

वहीं, दिग्विजय सिंह और कमलनाथ को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, "दिग्विजय सिंह जी और कमलनाथ जी को डबल इंजन बताने वाले कांग्रेस के नेताओं को पता होना चाहिए कि, कोयले के इंजनों का जमाना खत्म हो गया है।आज पूरा विश्व माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का वंदन और अभिनंदन कर रहा है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co