हाथ में 500 रु. का नोट लिए हुए उच्च शिक्षा मंत्री
हाथ में 500 रु. का नोट लिए हुए उच्च शिक्षा मंत्रीSocial Media

Madhya Pradesh : उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा दिए गए 500 रुपए के नोट पर कांग्रेस की शिकायत

उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पर धार जिले में निकाय चुनाव के दौरान पैसे बांटने के आरोप लगे है। इस संबध में कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने चुनाव आयोग से शिकायत करने संबधी ट्वीट किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पर धार जिले में निकाय चुनाव के दौरान पैसे बांटने के आरोप लगे है। इस संबध में कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने चुनाव आयोग से शिकायत करने संबधी ट्वीट किया है। ट्वीट में मंत्री यादव का वीडियो और फोटो भी पोस्ट किया है। इस संबध में उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कहा कि यह आरोप निराधार है, उन्होंने मंदिर में अपनी पुजारी बहन को दक्षिणा दी है।

जानकारी के अनुसार प्रदेश में इस समय 19 निकायो में निर्वाचन प्रक्रिया चल रही है। जिसमें धार शहर के वार्ड 24 में भाजपा प्रत्याशी घनश्याम पाल के पक्ष में प्रचार करने उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव पहुंचे थे। इस दौरान मंत्री के विभिन्न फोटो और वीडियो बनाए गए है। इनमें से कुछ फोटो और वीडियो मंत्री श्री यादव के अधिकृत ट्विटर हैंडल पर पोस्ट भी किए गए है। इस फोटो, वीडियो में एक महिला मंत्री यादव को तिलक लगा रही है और मंत्री के हाथ में पर्स के साथ 500 रुपए का नोट रखा दिखाई दे रहा है। इस फोटो और वीडियो को ही आधार बनाकर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने निर्वाचन आयोग से शिकायत करने की बात कही है। कांग्रेस नेता श्री मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा कि राज्य निर्वाचन आयोग और उसके पदाधिकारी..., क्या प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव की उनके ही द्वारा, उनके अधिकृत ट्विटर हैंडल से पास्ट की गई इस तस्वीर पर कोई कार्यवाही करेगा, जिसमें वे धार जिले में पार्टी प्रत्यशी के प्रचार में मतदाताओं को नोट बांटने रहे है?

तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद उच्च शिक्षा मंत्री ने इस संबध में बयान दिया कि वे मंदिर गए थे, जहां उनकी बहन पुजारी है और उन्हें दक्षिणा दी है। क्या उनका मंदिर जाना और बहन का मंदिर में पुजारी होना अपराध है। कांग्रसे को इस तरह की राजनीति से बचना चाहिए, पूर्व में भी इसी तरह की राजनीति करने की वजह से कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co