रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली में नि:शुल्क भू-खंड वितरण करेंगे
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली में नि:शुल्क भू-खंड वितरण करेंगेSocial Media

Bhopal : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली में नि:शुल्क भू-खंड वितरण करेंगे

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली जिले के आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में नि: शुल्क भू-खंड वितरण करेंगे।

भोपाल, मध्यप्रदेश। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली में नि: शुल्क भू-खंड वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 22 जनवरी को जिले के 25 हजार 412 आवासहीन गरीब परिवारों को नि: शुल्क भू-खंड मिलेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सिंगरौली जिले के इन आवासहीन परिवारों को मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में नि: शुल्क भू-खंड वितरण करेंगे। प्रति हितग्राही 60 वर्गमीटर का भू-खंड दिया जाएगा। इस प्रकार सभी हितग्राहियों को 421 एकड़ भूमि पर भू-खंड आवंटित किये जाएंगे। साथ ही मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि किसानों के खाते में अंतरित कर 408 करोड़ रूपए के विकास कार्यों का शिलान्यास होगा। सिंगरौली के एनसीएल, ग्राउंड में होने वाले इस कार्यक्रम में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, खनिज साधन एवं श्रम मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और सीधी सांसद रीती पाठक, राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह सहित जन-प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।

मुख्यमंत्री आवासीय भू-अधिकार योजना में सिंगरौली जिले की तहसील चितरंगी के 11 हजार 363 हितग्राही, तहसील सरई के 5178 हितग्राही, देवसर तहसील के 4152 हितग्राही, माडा तहसील के 2628 हितग्राही, सिंगरौली तहसील के 1957 हितग्राही और सिंगरौली नगर के 134 हितग्राहियों को 60-60 वर्गमीटर के भू-खंड आवंटित किये जाएंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में रीवा संभाग के 6 लाख 78 हजार 408 हितग्राहियों के खातों में 135 करोड़ 68 लाख रुपए सिंगल क्लिक से अंतरित करेंगे। इसमें सिंगरौली जिले के एक लाख 28 हजार 542, सीधी जिले के 1 लाख 15 हजार 391, सतना जिले के 2 लाख 18 हजार 961 और रीवा जिले के 2 लाख 15 हजार 514 किसान हितग्राही लाभान्वित होंगे।

विकास की अन्य सौगातें भी देंगे मुख्यमंत्री :

मुख्यमंत्री श्री चौहान इसी दिन सिंगरौली जिले को विकास की अन्य सौगातें भी देंगे। इसमें 35 करोड़ 7 लाख रुपए की लागत वाले बरगवां बैढ़न मार्ग में लेवल क्रासिंग आरओबी, 248 करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से बनने वाले शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन, 60 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले खनन प्रौद्योगिकी संस्थान और ग्राम हिर्रवाह बैढ़न में 33 करोड़ रुपए एवं चकरिया में 31 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत वाले सीएम राइज स्कूल का शिलान्यास भी करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co