मध्यप्रदेश पीईबी ने निकाली पटवारी सहित कई पदों पर भर्तियां
मध्यप्रदेश पीईबी ने निकाली पटवारी सहित कई पदों पर भर्तियांSyed Dabeer Hussain - RE

Government Jobs: मध्यप्रदेश पीईबी ने निकाली पटवारी सहित कई पदों पर भर्तियां

Government Jobs: MPPEB ने पटवारी सहित आरक्षक, जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक के बाद अब सहायक ग्रेड 3, स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट समेत 2716 पदों पर वेकेंसी निकाली है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवकों और छात्राओं के लिए खुश खबरी आई है। मध्यप्रदेश के प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने पटवारी सहित आरक्षक(कार्यपालिका), जेल प्रहरी, वनरक्षक और क्षेत्ररक्षक के बाद अब सहायक ग्रेड 3 , स्टेनोग्राफर, स्टेनो टाइपिस्ट समेत 2716 पदों पर वेकेंसी निकाली हैं। फॉर्म भरने की तिथि 6 मार्च 2023 से 20 मार्च 2023 होगी और 25 मार्च तक फॉर्म में संशोधन किया जा सकता हैं। फॉर्म ऑनलाइन भरा जाएगा।

MPPEB की भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन

किसी भी विषय में बारवीं पास होने के साथ-साथ कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी सर्टिफिकेट(CPT) टेस्ट हिंदी और अंग्रेजी टाइपिंग में पास होना जरूरी है। इस परीक्षा में प्रवेश करने के लिए परीक्षार्थी की आयु सीमा 18 से 40 होनी चाहिए और आयु में आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। परीक्षा का आयोजन 5 अगस्त 2023 की तिथि पर कराया जाना है। परीक्षा में 6 विषयों से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे। सामान्य ज्ञान, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी, गणित, कंप्यूटर ज्ञान का ज्ञान परीक्षार्थी को होना चाहिए। परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से कराई जाएगी।

मैनिट में भी निकली भर्ती

MPPEB के साथ ही राज्य की बड़ी सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज मैनिट (मौलाना आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, MANIT) ने भी टेक्निकल असिस्टेंट सहित 49 पदों पर भर्ती निकाली हैं। इन पदों के लिए आवेदन 4 जनवरी 2023 तक ऑफलाइन भरे जायेंगे। आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई/ बीटेक/ 12वी की डिग्री हासिल होनी जरूरी हैं। कैंडिडेट की आयु 27 से 30 होनी आवश्यक हैं, जिसमे आरक्षित वर्ग को छूट दी जाएगी। चुने गए कैंडिडेट्स को पे–मैट्रिक्स लेवल 3 और लेवल 6 के तहत सैलरी दी जाएगी। टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से चयन की प्रक्रिया होगी। इन पदों पर काम करने के इच्छुक कैंडिडेट्स आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज आखिरी तिथि से पहले इस पते पर भेज दें- रिक्रूटमेंट सेल (नॉन टीचिंग), मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, भोपाल, लिंक रोड नंबर-3, माता मंदिर के नजदीक, भोपाल- 462003 (मध्य प्रदेश)।

मध्यप्रदेश सरकार ने इससे पहले और भी वेकेंसी निकाली थी। नोटिफिकेशन में 2736 पदों पर पटवारी की वैकेंसी निकाली थी। MPPEB ने अपडेटेड रूलबुक जारी की थी। इसमें पटवारी समेत कुल 7983 पोस्ट पर वैकेंसी निकाली थी। यह भर्ती ग्रुप 2 (सब ग्रुप 4) के तहत निकाली गई थी।

यह भी पढ़ें:

मध्यप्रदेश पीईबी ने निकाली पटवारी सहित कई पदों पर भर्तियां
MP Government Jobs: मध्य प्रदेश में 15000 से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co