आज निवाड़ी में आयोजित महिला महासम्मेलन
आज निवाड़ी में आयोजित महिला महासम्मेलनPriyanka Yadav-RE

निवाड़ी में आयोजित महिला महासम्मेलन, मुख्यमंत्री ने करोड़ों के विकास कार्यों की दी सौगात

निवाड़ी, मध्यप्रदेश। आज निवाड़ी में महिला महासम्मेलन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम ने विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया ।

निवाड़ी, मध्यप्रदेश। आज निवाड़ी में महिला सम्मेलन, आवासीय भू अधिकार पत्रों का वितरण एवं विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में शामिल होकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जिले को करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी यहां विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन कर भूमिहीनों को जमीन के पट्टे प्रदान किये है।

आज निवाड़ी में महिला सम्मेलन:

कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने कहा

इस कार्यक्रम में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा- आज हमने युवाओं के रोजगार और स्वरोजगार की दिशा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, कैबिनेट की बैठक में 'मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना' पारित की है। योजना के तहत 700 अलग अलग सेक्टर में प्रशिक्षण दिया जाएगा और इस के दौरान 8 हजार से 10 हजार रुपये दिए जाएंगे।

बेटियों के बिना ये दुनिया नहीं चल सकती: CM

मुख्यमंत्री बोले- मैने देखा है एक जमाने में बेटा-बेटी में भेदभाव किया जाता था, बेटियों को बोझ मानकर उन्हें कोख में ही मारने का पाप हुआ है। बेटियों के बिना ये दुनिया नहीं चल सकती। बेटी नहीं बचाओगे तो बहु कहां से लाओगे? इसलिए हमने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई।हमने चुनाव में बहन-बेटियों के लिए 50% सीटें आरक्षित कर दीं, अब बेटियां चुनाव जीतकर गांवों और शहरों की सरकार चला रही हैं। बहन बेटियों के नाम पर संपत्ति खरीदने पर रजिस्ट्री शुल्क 1% करके हमने महिलाओं को भी संपत्ति का मालिक बनवा दिया, हमारी गरीब बहनें भी आर्थिक रूप से सशक्त होकर स्वाभिमान के साथ अपना और अपने बच्चों का पोषण बेहतर तरीके से कर सकें इसलिए "लाड़ली बहना योजना" बनाई है। इस योजना के माध्यम से अब हमारी बहनों के बैंक खातों में हर महीने 1 हजार रुपये डाले जाएंगे।

सीएम ने कार्यक्रम में कही ये बातें

  • 30 मई तक निवाड़ी जिले के हर गाँव में पाइप लाइन बिछाकर और टोंटी वाला नल लगाकर घर-घर पानी पहुँचाया जाएगा।

  • उज्जैन में भव्य और दिव्य श्रीमहाकाल महालोक का निर्माण हुआ है। वैसा ही ओरछा में भी अलौकिक,अद्भुत श्रीराम राजा लोक का निर्माण किया जाएगा, पृथ्वीपुर के पास स्थित अछरु माता मंदिर परिसर का विकास किया जाएगा।

  • जिले के युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए जेर में औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया जा रहा है। हमारे युवाओं को अब रोजगार की तलाश में बाहर नहीं जाना पड़ेगा।

  • मेरे बेटा-बेटियों आज ही कैबिनेट ने मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना को मंजूरी दी है। जिसके अंतर्गत 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर और डिप्लोमाधारी बेटा-बेटियों को विभिन्न क्षेत्रों में काम सिखाया जाएगा, इस दौरान उन्हें अलग-अलग श्रेणी में स्टायपेंड भी दिया जाएगा।

  • पृथ्वीपुर में बिजली बिलों की समस्याओं के समाधान करने के लिए हर गांव में शिविर लगाए जाएंगे। इसके साथ ही नागरिक सेवाओं से जुड़ी समस्याओं के निराकरण हेतु मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान का दूसरा चरण चल रहा है। वहां आपकी छोटी-छोटी समस्याओं का समाधान हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com