मुरैना में बड़ा हादसा
मुरैना में बड़ा हादसाSocial Media

मुरैना में बड़ा हादसा: पटाखा ब्लास्ट में कई लोगों की हुई मौत, करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

मुरैना, मध्यप्रदेश; मुरैना में बनमोर थाना क्षेत्र में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से कई लोगों की मृत्यु हो गई।

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी के मुरैना जिले में बड़ा हादसा हो गया है, मुरैना के बानमोर कस्बे के पास जैतपुर गांव में पटाखा ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई है। वहीं, करीब आधा दर्जन से अधिक लाेग घायल है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पटाखा निर्माण का चल रहा था काम

मिली जानकारी के मुताबिक, यहां पटाखा निर्माण का काम चल रहा था। इस दौरान पटाखा ब्लास्ट में कई लोगों की मौत हो गई है और करीब आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। इस घटना की खबर मिलने के तुरंत बाद ही कलेक्टर बी. कार्तिकेयन, पुलिस अधीक्षक आशुतोष बागरी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गये हैं। राहत और बचाव का काम तेजी से चल रहा है। इस विस्फोट की घटना की खबर मिलने के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने मलवे में दबे लोगों को बाहर निकालने में मदद की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार बानमोर कस्बे के जैतपुर रोड पर भूरा सरपंच का मकान है, इस मकान में जमील खां किराये पर रह रहा था। जमील खां ने दीपावली पर काफी बड़ी तादाद में मकान के भीतर पटाखे एकत्रित करके रखे हुए थे। विस्फोट कैसे हुआ यह जांच के बाद ही पता चलेगा। विस्फोट इतना ज्यादा तेजी के साथ हुआ कि मकान कुछ ही देर में मलवे के ढेर में बदल गया। आसपास के मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।

इस हदसे में जमील खां की पत्नी व उसके दो बच्चों के शव मलवे में से हटाकर निकाले गये है। वहीं पास में ही एक अन्य व्यक्ति की दुकान है। करीब आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें मकान के मलवे से निकालकर उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया है। यहां काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई लोगों ने साहस दिखाते हुए मलवे के भीतर दबे लोगों को बाहर निकाला। खबर लिखे जाने तक लोगों को मलवे से बाहर निकालने की कार्यवाही की जा रही थी।

कमलनाथ ने ट्वीट कर जताया दुःख

मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि, मध्यप्रदेश के मूरैना के बानमोर इलाक़े में एक पटाखा गोदाम में हुए विस्फोट में कई लोगों की मृत्यु होने व कई लोगों के घायल होने व मलबे में दबे होने का दुखद समाचार मिला है। सरकार इस पूरी घटना की जाँच करवाये , राहत कार्यों में तेज़ी लाकर मलबे में दबे लोगों को सकुशल निकालने के प्रयास हो व दीपावली पर्व को देखते हुए इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाये जावे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co