वकील को सर तन से जुदा करने की धमकी देने वाला गिरफ्तार
इंदौर,मध्यप्रदेश । संजय सेतु पर हिंदू वादी संगठनों की पैरवी करने वाले वकील अनिल नायडू को मोटरसाइकर सवार दो बदमाशों ने सर तन से जुदा करने की धमकी दी थी। इस पर वकील ने पुलिस की शरण ली थी। मामले में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद वकील को धमकी देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसने नाबालिग साथी के साथ मिलकर नायडू को धमकी दी थी।
उल्लेखनीय 4 फरवरी को जब वकील अनिल नायडू घर से कोर्ट के लिए जा रहे थे इस दौरान मोटरसाइकल पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें संजय सेतु के पास रोका और न्यायालय में वीडियो बनाने वाली सोनू मंसूरी की जमानत पर आपत्ति लिए जाने पर सर तन से जुदा करने की धमकी देते हुए उदयपुर जैसी घटना को पुन: घटित किए जाने की धमकी दी थी। इस पर वकील नायडू ने पूरे मामले की शिकायत सेंट्रल कोतवाली थाने में की थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस लगातार वकील को धमकी देने वालों की तलाश कर रही थी, इस बीच घटनास्थल के आसपास लगे सीसटीवी फुटेज खंगाले गए और लगातार संद्ग्धिों से पूछताछ की गई ।
पड़ताल के दौरान पुलिस ने धमकी देने वाले मोहम्मद अमन पिता मोहम्मद शहजाद निवासी साउथ तोड़ा को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके साथ बाइक में पीछे बैठे नाबालिग को भी हिरासत में लिया है। मामले में पुलिस अब आरोपी अमन के मोबाइल की काल डिटेल निकाल रही है,वहीं उसके आपराधिक रिकार्डों की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ये भी पता लगाया जा रहा है कि उसने किसके इशारे पर वकील को धमकी दी थी,उसका संपंर्क किन-किन लोगों से है। इस मामले में जांच चल रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।