मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी रैली
मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी रैलीSudha Choubey - RE

मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी रैली: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने ‘मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी’ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

हाइलाइट्स-

  • मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी रैली को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने झण्डी दिखाकर किया रवाना।

  • मौके पर कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित।

  • रैली में स्कूल कॉलेज के छात्र - छात्राएं, अधिकारी/कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सा।

  • यह रैली कलेक्ट्रेट से कमला पार्क तक आयोजित हुई है।

  • जिनकी उम्र 18 वर्ष, उनके 31 अगस्त तक जुड़ेंगे नाम।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने ‘मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी’ रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस खास मौके पर कलेक्टर आशीष सिंह सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी रैली: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने झण्डी दिखाकर किया रवाना
मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी रैली: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने झण्डी दिखाकर किया रवानाSudha Choubey - RE

बता दें कि, आज बुधवार को अनुपम राजन ने ‘मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी’ रैली को हरी झंडी दिखाई। यह रैली कलेक्ट्रेट से कमला पार्क तक आयोजित हुई है। मतदाता जागरूकता के संदेश देने के उद्देश्य से आयोजित रैली में स्कूल कॉलेज के छात्र - छात्राएं, कैंपस एम्बेसडर, नगरवासी एवं अधिकारी/कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी राजन ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई।S

मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी रैली: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने झण्डी दिखाकर किया रवाना
मेगा वॉक फॉर डेमोक्रेसी रैली: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने झण्डी दिखाकर किया रवानाSudha Choubey - RE

जानकारी के लिए बता दें कि, 31 अगस्त तक पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। मेगा वॉक के जरिए 2 से 31 अगस्त तक चल रहे पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत सभी मतदाता, जो 18 वर्ष के हो चुके हैं तथा वे मतदाता, जो 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष के हो रहे हैं, अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाकर मताधिकार प्राप्त करें, इसकी भी अपील की जा रही है। इसे लेकर भोपाल में जनजागरूकता रैली भी निकाली जा रही है। बता दें, मेगा वॉक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश जन-जन तक पहुचाकर मतदाताओं को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com