मेघा को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से हटाया
मेघा को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से हटायाPriyanka Yadav-RE

कांग्रेस ज्वाॅइन करते ही मेघा परमार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से हटाया, केके मिश्रा ने सरकार पर कसा तंज

भोपाल, मध्यप्रदेश। मेघा परमार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर के सम्मान से हटाया, केके मिश्रा ने कहा- उनका गुनाह है कि उन्होंने कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस ज्वाइन कर ली! घटिया सोच?

भोपाल, मध्यप्रदेश। पर्वतारोही मेघा परमार को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' के ब्रांड एंबेसडर से हटाया है। मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस ज्वाॅइन करते ही मध्यप्रदेश महिला एवं बाल विकास विभाग ने मेघा परमार को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर के सम्मान से हटा दिया गया है।

मेघा परमार ने दो दिन पहले ज्वाॅइन की थी कांग्रेस:

बता दें, माउंट एवरेस्ट को फतह करने वाली मध्य प्रदेश की पहली पर्वतारोही मेघा परमार ने राजनीति में कदम रख दिया है मंगलवार को मेघा परमार ने कांग्रस पार्टी ज्वाइन कर ली मेघा को कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में ‘नारी सम्मान योजना’ से जुड़े कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की सदस्यता दिलाई थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उनकी सफलता के पीछे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

मेघा को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ से हटाया
कांग्रेस में शामिल हुई माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली मेघा परमार, कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता

ऐसे में एमपी कांग्रेस ने ट्वीट लिखा था- कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व से प्रभावित होकर माउण्ट एवरेस्ट फतेह करने वाली मध्यप्रदेश की पहली महिला पर्वतारोही मेघा परमार कांग्रेस पार्टी में शामिल हुईं, कांग्रेस परिवार में आपका हार्दिक स्वागत है लेकिन कांग्रेस ज्वाॅइन करते ही मेघा परमार को 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' से हटाया। मिली जानकारी के मुताबिक, मेघा परमार को कमलनाथ सरकार के दौरान “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया था लेकिन 2 दिन पहले ही उनके कांग्रेस ज्वाइन करते ही उन्हें ब्रांड एंबेसेडर के पद से हटा दिया गया है, इस कार्रवाई के बाद से ही कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है।

केके मिश्रा ने ट्वीट कर कही ये बात

केके मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- सीएम शिवराज के ही गृह जिले की "लाडली बहन" मेघा परमार को सरकार ने "बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ" की ब्रांड एंबेसेडर के सम्मान से मुक्त किया!! उनका गुनाह है कि उन्होंने कमलनाथ के नेतृत्व में 9 को कांग्रेस ज्वाइन कर ली! घटिया सोच?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com