मंत्री सारंग का बयान फिर चर्चा में, नहीं आई है ऑक्सीजन की कहीं कोई कमी

भोपाल, प्रदेश : मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है, ऑक्सीजन की कमी से लेकर कई मुद्दे पर बोले विश्वास सारंग...
मंत्री सारंग का बयान फिर चर्चा में
मंत्री सारंग का बयान फिर चर्चा मेंSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच इन दिनों अपने बयानों को लेकर प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग जोरों से चर्चा में बने हुए हैं, हाल ही में मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान सामने आया है। मंत्री विश्वास सारंग ने अपने बयान में ऑक्सीजन की कमी पर कहा कि कहीं भी ऑक्सीजन की कमी नहीं है और कभी भविष्य के लिए हम प्रयास कर रहे हैं।

प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान में ऑक्सीजन की कमी पर कहा कि महाराष्ट्र के सीएम से बात हुई और समन्वय बन गया है, इस मामले में ऑक्सीजन कम्पनी प्रबंधन से बात हुई है, सप्लाई गुजरात और यूपी से भी की जा सकती है। वही भिलाई से भी आपूर्ति हो रही है। प्रदेश में ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं आएगी।

पीएम आवास योजना पर कहा-

आगे प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने पीएम आवास योजना पर कहा कि कांग्रेस के समय क्या था और आज क्या है सब जानते हैं, मोदी सरकार ने गरीब की हर स्तर पर चिंता की है, पक्के मकान हमारी सरकार ने उपलब्ध कराए हैं, राशन और बैंक में खाता भी है। वही इंदौर में दलित को दाह संस्कार से रोकने पर कहा कारवाई होगी।

कंगना रनौत मामले में सोनिया की चुप्पी पर बोले-

मंत्री विश्वास सारंग ने कंगना रनौत मामले में सोनिया की चुप्पी पर बोले है कि इनको अफजल गुरु से सहनुभूति लेकिन महिला के मामले में चुप है। बाला साहब ठाकरे और बाबा साहब की आत्मा आज बहुत दुखी होगी, उद्धव चला रहे हैं तालिबानी राज शिवसेना बनी। सोनिया सेना कांग्रेस की प्रत्याशी सूची पर कहा- कांग्रेस के प्रत्याशी इम्पोर्टेड, कांग्रेस के अध्यक्ष ही इटली से हैं ऐआईसीसी और पीसीसी में मतभेद है।

विश्वास सारंग ने कहा क्या सूची ऑथेंटिक है?

कमलनाथ 15 महीने पहले बगलामुखी जाते तो अच्छा होता, अब जाने का कोई फायदा नहीं है, दिग्विजय सिंह को सीडब्ल्यूसीसी में शामिल करने पर कहा जो गांधी परिवार की गुलामी करेगा उसे सममान मिलेगा, कांग्रेस दलित विरोधी पार्टी है कांग्रेस के सर्वे पर कहा- यह दिव्य ज्ञान में कांग्रेस जिये, मन बहला रही है कांग्रेस, 0 सीट 27 में बदल जाएगी, कांग्रेस का सर्वे गलत है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com