मोरवाल की गिरफ्तारी पर बोले मिश्रा
मोरवाल की गिरफ्तारी पर बोले मिश्राPriyanka Yadav-RE

कांग्रेस MLA के बेटे करण मोरवाल की गिरफ्तारी को लेकर मिश्रा ने दिया बयान, कही ये बात

भोपाल, मध्यप्रदेश : कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल की गिरफ्तारी पर बोले नरोत्तम मिश्रा- पूरे मामले में कांग्रेस का दोहरा चरित्र भी उजागर हुआ है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है, आज फिर नरोत्तम मिश्रा ने अलग-अलग मुद्दों पर बयानों की झड़ी लगाई है। वहीं, कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के बेटे करण मोरवाल की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है, करण मोरवाल की गिरफ्तारी पर बोले नरोत्तम मिश्रा- पूरे मामले में कांग्रेस का दोहरा चरित्र हुआ उजागर।

नरोत्तम मिश्रा का बयान

नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि बड़नगर से कांग्रेस विधायक मुरली मोरवाल के दुष्कर्म के मामले में आरोपी पुत्र करण मोरवाल को मक्सी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है, पूरे मामले में कांग्रेस का दोहरा चरित्र भी उजागर हुआ है।

एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा- मैंने कहा था कि दिवाली से पहले गिरफ्तारी हो जाएगी, कल से लगातार दो तीन स्थानों पर दबिश लगाई थी कल मक्सी के पास से कांग्रेस MLA के बेटे करण मोरवाल गिरफ्तार किया है। वहीं, कांग्रेस पर तंज कसते हुए मिश्रा ने कहा- पीड़िता से पिछले 6 महीने से किसी कांग्रेसी नेता ने बात करने की भी कोशिश नहीं की, यह वह लोग हैं जो नारियों के हक की बात करते हैं कांग्रेस की दोहरी मानसिकता उजागर होती है कांग्रेस का इस तरह के मुद्दे पर बोलने का अधिकार नहीं है।

UP में नारियों के हक की बात करने वाली प्रियंका गांधी की पार्टी के मध्यप्रदेश के नेता दिग्विजय सिंह और कमलनाथ आरोपी को बचाने के लिए तो विवेक तन्खा से गुहार लगाते हैं लेकिन कोई भी नेता पीड़िता से संवेदना जताने नहीं पहुंचा।

नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कमलनाथ पर साधा निशाना :

आगे नरोत्तम मिश्रा ने बयान देते हुए कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है। मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ भाजपा से 15 साल का हिसाब मांगते हैं लेकिन अपनी पार्टी को ही नही संभाल पा रहे हैं, अब तक 27 विधायक कांग्रेस छोड़ चुके हैं। यही हाल रहा तो 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का भूगोल ही बिगड़ जाएगा।

अमितशाह के सीआरपीएफ कैम्प में रुकने पर मिश्रा ने कहा

अमितशाह के सीआरपीएफ कैम्प में रुकने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा हिंदुस्तान के इतिहास में कोई ऐसा गृहमंत्री नहीं है जो सीआरपीएफ के कैम्प में रात को रुका हो यह मनोबल बढ़ाने वाली बात है। नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर कहा- देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी सियाचिन में जवानों के बीच दिवाली मनाते हैं और गृहमंत्री जवानों का मनोबल बढ़ाने के लिए रात CRPF कैंप में बिताते हैं, देश के लिए यह जीवटता, ऐसा समर्पण वंदनीय है।

डाबर के विज्ञापन को लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा

डाबर के विज्ञापन को लेकर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि करवाचौथ की थीम पर डाबर कंपनी के विवादित विज्ञापन पर मध्यप्रदेश सरकार ने कड़ी आपत्ति जताते हुए यथोचित कार्रवाई की बात कही थी, डाबर कंपनी के विज्ञापन वापस ले लेने और माफी मांग लेने के बाद अब इस मामले का पटाक्षेप हो गया है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के मिले 27 केस: मिश्रा

कोरोना को लेकर मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में #Corona के 27 नए केस मिले हैं।‌ इंदौर में 9, भोपाल में 8 और नरसिंहपुर में 5 नए मामले सामने आए हैं। प्रदेश में वर्तमान में कोरोना के कुल एक्टिव केस 116 हैं, कोरोना संक्रमण की दर मात्र 0.02% और रिकवरी रेट लगातार 98.60% बनी हुई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com