मप्र कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक
मप्र कांग्रेस चुनाव समिति की बैठकRE-Bhopal

पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ के नेतृत्व में हुई मप्र कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक

MP Congress Election Committee Meeting: इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। जानकारी के अनुसार बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर गहन चर्चा की गई है।

हाइलाइट्स :

  • कांग्रेस की चुनाव समिति की पहली बैठक।

  • आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिशेख दत्त भी हुए शामिल।

  • कमजोर सीटों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए बनाई गई रणनीति।

भोपाल, मध्यप्रदेश। आगामी सिधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस जोरशोर से तैयारियों में लग गई है। रविवार को कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस की 2 नवगठित चुनाव और प्रचार समिति की पहली बैठक हुई। इस बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण शामिल हुए। जानकारी के अनुसार इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर गहन चर्चा की गई है।इस बैठक में आल इण्डिया कांग्रेस कमेटी के सचिव अभिशेख दत्त भी शामिल हुए थे।

कांग्रेस की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। साथ ही कमजोर सीटों पर बेहतर प्रदर्शन के लिए गहन चरचा भी हुई। बैठक समाप्त होने के बाद कमलनाथ से पत्रकारों द्वारा पुछा गया कि भाजपा द्वारा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई है, कांग्रेस कब इस प्रकार की सूची जारी करेगी तो कमलनाथ ने इसका जवाब देते हुए कहा कि, भाजपा ने सूची जारी कर दी है इसका मतलब यह नहीं की हम भी सूची जारी कर दें। इस बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविन्द सिंह समेत पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण सुभाष यादव और पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण नेता शामिल हुए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co