हमारा संकल्प है कि MP को स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश का नंबर 1 राज्य बनाना: डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने AIIMS भोपाल में वन स्टेट-वन हेल्थ विचार संगोष्ठी का शुभारंभ किया एवं अस्पताल द्वारा इस सराहनीय पहल हेतु संबंधित स्टाफ की प्रशंसा की।
 डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल
डिप्टी CM राजेंद्र शुक्लSocial Media

हाइलाइट्स :

  • मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने AIIMS भोपाल में वन स्टेट-वन हेल्थ विचार संगोष्ठी का किया शुभारंभ

  • इस दौरान कहा- मध्य प्रदेश के अंदर हेल्थ सेक्टर का तेजी से विकास हो रहा

भोपाल, मध्यप्रदेश। आज मप्र के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने AIIMS भोपाल में वन स्टेट-वन हेल्थ विचार संगोष्ठी का शुभारंभ किया एवं अस्पताल द्वारा इस सराहनीय पहल हेतु संबंधित स्टाफ की प्रशंसा की। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक एम्स प्रो.(डॉ.) अजय सिंह, अपर आयुक्त चिकित्सा शिक्षा डॉ. पंकज जैन सहित एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक, शिक्षक और अन्य शासकीय तथा निजी स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र के शिक्षक, चिकित्सक एवं विशेषज्ञ उपस्थित रहे।

डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने कहा-

इस दौरान डिप्टी CM राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में राज्य के अंदर हेल्थ सेक्टर का तेजी से विकास हो रहा है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में स्वास्थ्य क्षेत्र में अधोसंरचना के सतत विस्तार के लिए हम सभी कार्यरत हैं। "हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य के क्षेत्र में देश का नंबर 1 राज्य बनाना है और इसके लिए हम हर संभव प्रयास करने हेतु तत्पर हैं"

उन्होंने कहा कि एम्स भोपाल द्वारा वन स्टेट-वन हेल्थ विचार संगोष्ठी का आयोजन सराहनीय प्रयास है। संगोष्ठी में विशेषज्ञों के मंथन से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने के सुझाव मध्यप्रदेश को स्वास्थ्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने में सहायक होंगे। चिकित्सालय में अत्याधुनिक सेवाओं के साथ चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र में भी नवीन मेडिकल कॉलेज स्थापित किये जा रहे हैं। चिकित्सकीय विशेषज्ञों, मैनपॉवर की उपलब्धता हेतु विभिन्न माध्यमों से प्रयास किए जा रहे हैं। जिला स्तर के साथ प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य सेवाओं को भी विस्तारित और सशक्त किया जा रहा है।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि एम्स भोपाल द्वारा चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने के विभिन्न आयामों में कार्य किया जा रहा है। एम्स के अनुभव से नि:संदेह मध्यप्रदेश में चिकित्सा शिक्षा क्षेत्र को लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य के विभिन्न मानकों में सुधार, ग्रामीण चिकित्सा अधोसंरचना और सेवा प्रदाय को सशक्त करने के लिए अंत:क्षेपों में विशेष रूप से मंथन किया जाये।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com