कमल नाथ ने कटनी में भरी हुंकार
कमल नाथ ने कटनी में भरी हुंकारSocial Media

MP Election 2023: सच्चाई का साथ देंगे तो मध्यप्रदेश का भविष्य सुरक्षित करेंगे- कमलनाथ

MP Election 2023: कमल नाथ ने कटनी में भरी हुंकार, कहा- आप कमलनाथ का साथ मत देना, कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ देना...

हाइलाइट्स :

  • कटनी में आयोजित विशाल जनसभा को कमलनाथ ने किया संबोधित

  • कमलनाथ ने कहा कि, 17 नवम्बर को उम्मीदवार का चुनाव नहीं प्रदेश के भविष्य का चुनाव

  • आप कमलनाथ का साथ मत देना, कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ देना

MP Election 2023: एमपी में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी और कांग्रेस ने सभी बड़े चेहरे मैदान में उतार दिए हैं। ऐसे में आज दोनों पार्टी के नेता एमपी में पूरी ताकत झोंक रहे है। आज कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कटनी में हुंकार भरी है।

कमलनाथ ने कटनी में विशाल जनसभा को किया संबोधित

बता दें, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कटनी जिले के बरही में विशाल जनसभा को संबोधित किया और कहा कि, 17 नवम्बर को उम्मीदवार का चुनाव नहीं प्रदेश के भविष्य का चुनाव है। आप कमलनाथ का साथ मत देना, कांग्रेस का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ देना।

जनता से कमलनाथ ने कहा-

जनता से कमलनाथ ने कहा कि, सच्चाई का साथ देंगे तो प्रदेश का भविष्य सुरक्षित करेंगे ऐसे में प्रदेश और कटनी को गुलामी से बचाएंगे। साथ ही सीएम शिवराज पर तंज कसते हुए कमलनाथ ने कहा कि, कमल नाथ बोले- काम करने से प्रदेश चलता है मुंह चलाने से प्रदेश नहीं चलता। वही आज मंच पर पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष गणेश राव ने कमलनाथ के हाथ से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।

बता दें, मध्यप्रदेश में सोलहवीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव का प्रचार अभियान चरम पर पहुंचने के बाद मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले यानी आज शाम थम जाएगा। चुनावी शोरगुल थमने के बाद प्रत्याशी मतदाताओं के घर घर जाकर संपर्क कर सकेंगे। चुनाव प्रचार अभियान के अंतिम दिनों में भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ ही विभिन्न दलों के नेताओं ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com