17 नवंबर को मुरैना करेगा वोट
17 नवंबर को मुरैना करेगा वोटSocial Media

MP Election 2023: "17 नवंबर को मुरैना करेगा वोट" स्कूली छात्रों ने साइकिल रैली निकालकर दिया संदेश

MP Election 2023: मुरैना में स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया, रैली को कलेक्टर अंकित अस्थाना ने रवाना किया।

हाइलाइट्स :

  • एमपी में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए किए जा रहे हैं कई प्रयास

  • ऐसे में अब मुरैना में बच्चों ने साइकिल रैली निकालकर मतदान का दिया संदेश

  • रैली को कलेक्टर अंकित अस्थाना ने रवाना किया।

मुरैना, मध्यप्रदेश। एमपी में मतदान के प्रति जागरूकता के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। कहीं रंगोली तो कहीं रैली निकाली जा रही है। ऐसे में अब मध्यप्रदेश के मुरैना में स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकालकर अधिक से अधिक मतदान का संदेश दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप विधानसभा निर्वाचन 2023 में अधिक से अधिक मतदान हो, इसके लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना के निर्देश पर आज मुरैना शहर के प्रमुख मार्गा से स्कूली बच्चों ने साइकिल रैली निकालकर संदेश दिया।

17 नवबंर को "मुरैना करेगा वोट":

बच्चों की रैली में एक ही संदेश पुकारा जा रहा था कि 17 नवबंर को "मुरैना करेगा वोट" रैली को कलेक्टर अंकित अस्थाना ने रवाना किया और स्वयं साइकिल पर सवार होकर रैली में साथ चले। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ डॉ. इच्छित गढपाले, नगर निगम कमिश्नर देवेन्द्र चौहान, जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक, पुरातत्व विभाग, सहायक संचालक शिक्षा ने भी बच्चों के साथ साइकिल चलाकर मतदान करने की लोगों से अपील की।

बता दें, साइकिल रैली पं. रामप्रसाद बिस्मिल संग्रहालय से प्रारंभ होकर व्हीआईपी रोड, एसएएफ पेट्रोल पंप, कमिश्नर ऑफिस, न्यू कलेक्ट्रेट, बैरियल चौराह, स्टेडियम, पुराना बस स्टेण्ड होते हुए शहीद संग्रहालय पहुंची। रैली में सभी बच्चों के हाथ में तख्ती लगी हुई थी, जिसमें नारे लिखे हुए थे, उन पर लिखा हुआ था कि 17 नवबंर को ‘मुरैना वोट करेगा’। 17 नवबंर को लोकतंत्र का उत्सव है, इस त्यौहार को उत्साह एवं उमंग के साथ मतदान केन्द्र पर पहुंचकर मनाया जाये और अपना वोट अवश्य करना है।

आपको बताते चलें कि, इससे पहले "सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में में दिव्यांगजनों ने तिपहिया वाहनों पर सवार होकर मतदान अवश्य करने की दिशा में संदेश लोगों को देने के लिए रैली निकाली थी। इस अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक बनाने के लिए दिव्यांगो का भी सहयोग लिया जा रहा है।

17 नवंबर को मुरैना करेगा वोट
मतदाता जागरूकता का अनूठी पहल: दिव्यांगजनों ने रैली निकाल कर दिया मतदान करने का संदेश

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co