MP Election 2023: चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का आज आखिरी दिन- सीएम समेत कई दिग्गज भरेंगे पर्चा
हाइलाइट्स :
नामांकन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है
आज सीएम शिवराज समेत कई दिग्गज पर्चा भरेंगे
सीहोर की बुधनी विस सीट से BJP प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरेंगे सीएम
नामांकन फॉर्म की स्क्रूटनी 31 अक्टूबर को की जाएगी
MP Election 2023: मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरने का आज आखिरी दिन है। ऐसे में बड़ी संख्या में प्रत्याशी नामांकन केंद्रों पर नॉमिनेशन फॉर्म जमा करने पहुंचेंगे, इसमें से कई दिग्गज पर्चा भरेंगे, एमपी के मुख्यमंत्री सीहोर जिले की बुधनी विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र भरेंगे। कल नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 2 नवंबर है। इसके बाद पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान होगा।
सीएम दोपहर में बुधनी में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे
मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) दोपहर में लगभग दो बजे बुधनी में निर्वाचन अधिकारी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। इसके पहले वे सपरिवार अपने गृह गांव जैत पहुंचेंगे। वे जैत में नर्मदा पूजन, हनुमान मंदिर में पूजन और पैतृक घर में कुल देवी देवताओं का पूजन करेंगे। इसके बाद वे सलकनपुर में मां विजयासन की पूजा करेंगे और वहां से बुधनी पहुंचेंगे।
बुधनी सीएम शिवराज का परंपरागत क्षेत्र:
बता दें, बुधनी सीएम शिवराज सिंह चौहान का परंपरागत क्षेत्र है और वे लगातार इसका प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं। राज्य में सभी 230 क्षेत्रों में मतदान 17 नवंबर को होगा। दोनों दल अपने सभी प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर चुके हैं। कल 31 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और दो नवंबर को नाम वापसी का अंतिम दिन है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।